Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्‍विटर पर सहवाग के प्रशंसकों की संख्या एक करोड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्‍विटर पर सहवाग के प्रशंसकों की संख्या एक करोड़
, बुधवार, 24 मई 2017 (18:01 IST)
नई दिल्ली। अपने तूफानी खेल से करोड़ों प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने खेल से संन्यास के बाद जब सोशल नेटवर्किंग साइट पर पदार्पण किया तो उनके मजाकिया तो कभी संजीदा अज़ब गज़ब संदेशों ने उन्हें यहां भी मशहूर बना दिया और अब ट्विटर पर उनके प्रशंसकों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है। 
      
अपने करियर की शुरुआत बतौर गेंदबाज करने वाले सहवाग ने करियर का समापन धुरंधर ओपनर के रूप में किया। संन्यास के बाद भी सहवाग सक्रिय रहे और अपनी बेबाक और चुटीली टिप्पणियों की वजह से प्रशंसकों के जहन में बने रहे। 
         
webdunia
सहवाग अपने प्रशंसकों के बीच इस कदर लोकप्रिय हैं कि ट्‍विटर पर यह संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है। स्वभाव से विनम्र माने जाने वाले सहवाग ने प्रशंसकों का इस प्यार के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कहा, आप सभी को तहेदिल से शुक्रिया। आपकी चाहत की वजह से मैं आज इस मुकाम पर हूं। यह मेरे लिए निश्चित रूप से सुखद आश्चर्य की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में मुझे लोगों का प्यार मिला है।
          
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सहवाग सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहे हैं और अपने अपनी मजेदार टिप्पणियों के लिए काफी लोकप्रिय भी रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली की कामयाबी की दास्तां बयां करती किताब