वीरेन्द्र सहवाग ने आज के दिन करोड़ों भारतीयों को दी थी यह खुशी, क्रिकेट की दुनिया मना रही है जश्न

Webdunia
गुरुवार, 29 मार्च 2018 (12:56 IST)
भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग के लिए 29 मार्च का दिन खास है। इस दिन को वे कभी नहीं भूलना चाहेंगे, वे ही क्यों भारतीय क्रिकेट का हर प्रशंसक सहवाग के लिए इस दिन को याद रखता है। आज ही के दिन सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में अपना तिहरा शतक लगाया था। यह पहला मौका था जब भारतीय क्रिकेट के इतिहास में किसी बल्लेबाज़ ने तिहरा शतक लगाया हो।
 
 
29 मार्च 2004 को सहवाग टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे। सहवाग ने 2004 में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में बनाया। सहवाग के सामने इस मैच में शोएब अख्तर, सकलैन मुश्ताक, मोहम्मद समी, अब्दुल रज्जाक जैसे गेंदबाज थे, जिनकी सहवाग ने खूब धुनाई की। यहीं पर सहवाग को 'मुल्तान का सुल्तान'  नाम मिला। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपना यह तिहरा शतक सकलैन की गेंद पर छक्का जड़कर पूरा किया। 
 
उन्होंने तब वीवीएस लक्ष्मण के 281 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ते हुए किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का सर्वोच्च स्कोर बनाया। तिहरा शतक बनाने के साथ ही सहवाग और सचिन तेंदुलकर के बीच तीसरे विकेट के लिए 336 रनों की साझेदारी हुई थी जो भारत की तरफ से नया रिकॉर्ड था। 
 
मुल्तान में तिहरा शतक जड़ने के ठीक चार साल बाद 28 मार्च 2008 को सहवाग ने एक बार फिर यह कारनामा कर दिखाया। इस बार दक्षिण अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों को सहवाग के बल्ले ने धुनाई की और 319 रन बनाए। सहवाग इसके बाद एक बार फिर 4 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने की दहलीज पर थे, लेकिन 293 रन पर आउट हो गए और केवल सात रनों से यह कारनामा करने से चूक गए। सर डॉन ब्रैडमैन भी अपने करियर के दौरान एक बार 299 पर नॉट आउट रहे थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

संजू सेमसन T20I इतिहास में बैक टू बैक शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

सूर्यकुमार ने रोहित से सीखा: जब आप हारते हैं तो जीवन में संतुलन महत्वपूर्ण हो जाता है

राहुल का खराब प्रदर्शन जारी, फिर चरमराया भारत ए का शीर्ष क्रम

42 साल के जेम्स एंडरसन ने बताया क्यों खेलना चाहते हैं IPL

ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल के ऐसे उड़े डंडे कि आपकी हंसी छूट जाएगी

अगला लेख
More