Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के बाद भी चिंतित हैं कोहली, जानिए क्या है वजह

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के बाद भी चिंतित हैं कोहली, जानिए क्या है वजह
मेलबर्न , शुक्रवार, 18 जनवरी 2019 (19:42 IST)
मेलबर्न। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर को मजबूत बनाने की जरूरत है जबकि कुछ महीने पहले तक वह इस साल होने वाले विश्व कप के लिए अंबाती रायुडू को इस क्रम के लिए उपयुक्त बता रहे थे।
 
कोहली ने कहा कि चौथे नंबर पर काफी प्रयोग हो चुके हैं। एडीलेड में बल्लेबाजी क्रम आदर्श था जिसमें रायुडू चौथे नंबर पर उतरे थे लेकिन वह टीम संयोजन में प्रयोग करते रहेंगे जब तक कोई चौथे नंबर पर जिम्मेदारी नहीं ले लेता।
 
उन्होंने आस्ट्रेलिया पर वनडे श्रृंखला में मिली जीत के बाद कहा कि पिछला मैच देखें तो अंबाती रायुडू चौथे नंबर पर उतरा, धोनी पांचवें और दिनेश कार्तिक छठे नंबर पर क्योंकि हमने विजय शंकर और केदार जाधव को उतारा। हम कार्तिक की जगह बदलना नहीं चाहते क्योंकि वह अच्छा खेल रहा है। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल घरेलू श्रृंखला में रायुडू को चौथे नंबर पर उतारने की पैरवी की थी।
 
उन्होंने कहा कि एडीलेड में बीच के ओवरों में कोई परेशानी नहीं हुई और क्रम काफी संतुलित लगा। लेकिन चौथे नंबर को हमें और मजबूत बनाने की जरूरत है। जो भी इस नंबर पर उतरेगा, उसे विश्व कप तक जिम्मेदारी लेनी होगी। 
 
उन्होंने कहा कि कप्तानी व्यक्तिगत नियंत्रण की बात नहीं है। टीम अच्छी है तो कप्तान भी अच्छा होता है। मैने टेस्ट श्रृंखला के बाद भी यह कहा था। श्रेय हर किसी को जाता है क्योंकि सभी ने इसमें योगदान दिया है। हम ऑस्ट्रेलिया से हारे बिना जा रहे हैं और हमारे लिए यह यादगार दौरा रहा। 
 
कोहली ने जीत के लिए सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पूरे स्टाफ का इसमें योगदान रहा। रवि शास्त्री ने रणनीति बनाने और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में मदद की। भरत अरूण ने गेंदबाजों और संजय बांगड़ ने बल्लेबाजों पर मेहनत की। यह सामूहिक प्रयास था। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत में पीएम मोदी छाये, विश्वास नहीं होता...