विराट कोहली और पेन के बीच पर्थ टेस्ट में शुरू हुई ‘शब्दों की जंग’

Webdunia
सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (00:48 IST)
पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक अंत की ओर बढ़ रहा है लेकिन दोनों टीमों के कप्तान विराट कोहली और टिम पेन के बीच शाब्दिक तनातनी से तीसरे दिन के अंत में तनाव का माहौल बन गया। कोहली के 25वें टेस्ट शतक के बावजूद भारतीय टीम 283 रन पर सिमट गई और मेजबान टीम तीसरे दिन 175 रन की बढ़त बनाए है।


भारतीय कप्तान दूसरी स्लिप में कैच देकर आउट हुए जबकि इस कैच को तीसरे अंपायर को रैफर किया गया था और इसे ‘साफ्ट सिग्नल’ करार देकर बदला नहीं गया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान मैदान पर कोहली बल्लेबाजों को काफी उकसाते हुए कुछ न कुछ बोले जा रहे थे, जो स्टंप तक जारी रहा। इस दौरान दोनों कप्तानों ने शब्दों का आदान प्रदान किया।

टिम पेन जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब कोहली और उनके साथियों ने विकेट के पीछे कैच लपकने की तेज अपील की और माइक्रोफोन में कोहली की आवाज रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘अगर वह इसमें गड़बड़ी कर देता है तो श्रृंखला 2-0 हो जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भी इसका जवाब देते हुए कहा, ‘इसके लिए पहले तुम्हें बल्लेबाजी करनी होगी।'

मेजबान टीम के लिए पारी में पांच विकेट लेने वाले स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने हालांकि इस घटना को तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टिम ने उससे पूछा कि वह डिनर के लिए कहां जा रहे हैं, बस और कुछ नहीं। मैंने विराट के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है और मैं जानता हूं कि वह कैसे हैं और मैं इस बारे में चिंतित नहीं हूं कि वह क्या कर रहे हैं और भारत क्या कर रहा है।'

उन्होंने कहा, ‘विराट महान खिलाड़ी है और वह भावनाओं के साथ खेलते हैं, हम सभी इस बात से वाकिफ हैं। और ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बात से ज्यादा चिंतित नहीं हूं कि विराट किस तरह की प्रतिक्रिया करते हैं या वह कैसा आचरण करते हैं। मैं सिर्फ इस बारे में परेशान हूं कि हम ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में नियंत्रण बनाए रखने के लिए क्या कर सकते हैं और मुझे लगता है कि गेंदबाज के तोर पर हमने आज बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।'

कोहली का मैदान पर बर्ताव हालांकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइक हसी और एलेन बॉर्डर को रास नहीं आया। हसी ने मैक्वारी स्पोर्ट्स रेडियो से कहा, ‘कोहली आपे से बाहर हैं। मुझे इस समय उनका रवैया पसंद नहीं आ रहा।' पूर्व कप्तान बॉर्डर ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी कप्तान को इस तरह बर्ताव करते हुए देखा है।'  
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख
More