न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के दोषी अकेले पंत नहीं : विराट कोहली

Webdunia
सोमवार, 2 मार्च 2020 (16:30 IST)
क्राइस्टचर्च। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि आलोचनाओं के शिकार ऋषभ पंत को काफी मौके मिले लेकिन फिलहाल टीम इस युवा विकेटकीपर की जगह किसी और को परखने के बारे में नहीं सोच रही, क्योंकि सामूहिक विफलता का दोष किसी एक खिलाड़ी पर नहीं मढ़ा जा सकता।
ALSO READ: हार से झल्लाए कोहली न्यूजीलैंड के पत्रकारों के सवालों से हुए नाराज
प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होने के कारण पंत पिछले 1 साल से लोगों के निशाने पर हैं। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को संपन्न 2 टेस्ट की श्रृंखला में भारत की 0-2 की हार के दौरान 4 पारियों में सिर्फ 60 रन ही बना सके जिससे रिद्धिमान साहा पर उन्हें तरजीह देने के फैसले को लेकर बहस शुरू हो गई है।
 
पंत का बचाव करते हुए कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला की शुरुआत से हमने घरेलू सत्र में भी उसे (पंत को) काफी मौके दिए। इसके बाद वह कुछ समय के लिए नहीं खेला। उसने इसके बाद कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहा कि आपको तय करना होगा कि किसी और को मौका देने का सही समय कौन सा है। अगर आप लोगों को काफी जल्दी बदल दोगे तो वह आत्मविश्वास खो सकता है।
ALSO READ: खराब बल्लेबाजी से विराट कोहली निराश, दिया बड़ा बयान
कोहली ने कहा कि हम सामूहिक रूप से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। मैं सिर्फ उस पर निशाना साधने पर विश्वास नहीं करता। यह पूछने पर कि क्या उनका मानना है कि पंत ने टीम में अपनी जगह पक्की मान ली है, कोहली ने स्पष्ट किया कि इस टीम की संस्कृति किसी भी खिलाड़ी को ऐसा सोचने के लिए प्रेरित नहीं करती।
 
कोहली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस टीम में कोई खिलाड़ी अपनी जगह पक्की मानकर चल रहा है। हमने यही संस्कृति स्थापित की है। खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेने और कड़ी मेहनत करने को कहा गया है। यह काम करता है या नहीं, यह अलग चीज है। इसके बाद आप खिलाड़ियों से बात कर सकते हो।
 
भारतीय कप्तान ने कहा कि लेकिन कोई भी यहां यह सोचकर नहीं आया था कि उसे सभी मैच खेलने को मिलेंगे या मुझे हटाया नहीं जा सकता। मुख्य कोच रवि शास्त्री की तरह कोहली ने स्पष्ट किया कि पंत विदेशी हालात में अंतर पैदा कर सकते हैं और वे अपनी इस रणनीति को भविष्य में भी बदलना नहीं चाहते।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने CK नायडू ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड चौहरा शतक (Video)

बिहार की धरती पर होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, कल इस समय भारत भिड़ेगी मलेशिया से

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

अगला लेख
More