टेस्ट जीत के बाद विराट कोहली ने दिया यह बयान

Webdunia
शनिवार, 27 जनवरी 2018 (23:16 IST)
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि सीरीज में गेंदबाजों का प्रदर्शन सबसे सकारात्मक पहलू है। कोहली ने कहा कि  गेंदबाज हमारे लिए सबसे सकारात्मक थे।

हमने पहले कभी 60 विकेट नहीं लिए हैं। हम कुछ गलतियों में सुधार करना चाहते है जैसा कि बल्लेबाजी में निचले क्रम ने किया। इस टेस्ट से पहले ही भारतीय टीम श्रृंखला गवां चुकी थी और ऐसे में मैच जीतने पर कोहली ने जज्बा दिखाने के लिये खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि इस जीत से अच्छा लग रहा है।

बल्लेबाज के तौर पर अगर हम हालात का मुकाबला करने में सफल रहे तो विदेशों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।  भारतीय कप्तान ने कहा कि यह काफी मुश्किल पिच थी जिस पर हमें जज्बा दिखाने की जरूरत थी, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने काफी हिम्मत दिखाई। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कई लोगों को पसंद नहीं आया। श्रृंखला हारने के बाद जज्बा दिखाने के लिए खिलाड़ियों को सलाम। 

डीन एल्गर और हाशिम अमला की अर्द्धशतकीय पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका चौथे दिन के पहले सत्र में हावी रहा लेकिन कोहली ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि जब विकेट गिरने लगेंगे तो मेजबानों के लिए वापसी करना मुश्किल होगा।  उन्होंने कहा कि यह दिलचस्प खेल है।

आप खिलाड़ियों को आउट करने के कई तरीके के बारे में साचते हो। अमला और एल्गर अच्छा खेले। टेस्ट मैच में दवाब में जब विकेट गिरते है तो वापसी करना मुश्किल होता है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और भारत ने पूरी तरह से उन्हें मैच से बाहर रखा। डुप्लेसिस ने कहा कि मुझे लगता है इस टेस्ट में भारत हम पर हावी रहा।

हम अपने मौके नहीं भुना सके। हम औसत थे। गेंदबाजी के दृष्टिकोण से हम पिछले मैच की तरह निरंतर थे। क्षेत्ररक्षण में हम औसत थे। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम बेहतर थी। पिच ने आज सुबह जैसा व्यवहार किया, वह आश्चर्यजनक था।

एल्गर और हाशिम ने शानदार खेल दिखाया लेकिन इस विकेट पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल रही थी। उन्होंने कहा कि हम टेस्ट हारने से निराश हैं, लेकिन अगर आपने श्रृंखला से पहले मुझे 2-1 नतीजे के बारे में पूछा होता हो तो हम काफी खुश होते। भारत एक शानदार टीम है। हमने पूरी श्रृंखला में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला और हम श्रृंखला में जीत के हकदार थे। मुझे टीम पर बहुत गर्व है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

हनीमून पीरियड खत्म हो गया है, गावस्कर ने गंभीर को लताड़ा, पूछा कौन है बैटिंग कोच

अगला लेख
More