13 महीने बाद कोहली के बल्ले से टेस्ट में आया अर्धशतक, 50वें टेस्ट में 50 पार

Webdunia
शनिवार, 11 मार्च 2023 (17:09 IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच इस सीरीज का निर्णायक मैच है। मैच के पहले भारत के प्रधान मंत्री, नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बनीज ने स्टीव स्मिथ को स्पेशल टेस्ट कैप सौंपी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन की शानदार पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में 480 का स्कोर भारत के सामने रखा।

मैच के तीसरे दिन भारत की पारी में क्रिकेट जगत के चमकते हुए सितारे,शुभमन गिल ने 235 गेंदों पर 128 रन स्कोर कर अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा। 128 बनाकर शुभमन एलबीडबल्यू का शिकार होकर पवैलियन लौटे लेकिन उनके बाद कमान संभाला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जो घरेलु मैदान पर अपना 50वा टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने गिल के जाने के बाद टीम को एक अच्छी स्तिथि में लाने की कोशिश कर 107 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 29वा अर्धशतक प्राप्त किया। 
 
घरेलु मैदान में अपना 50वा टेस्ट खेलने वाले वे 13वे भारतीय खिलाड़ी बने हैं।  मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम में रविचंद्रन अशिवन और चेतेश्वर पुजारा पहले से ही इस सूचि में शामिल हैं। इस सूचि में सबसे ऊपर नाम है क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर का। सचिन ने अपने टेस्ट करियर के 200 मैचों में से 94 मैच भारत में ही खेले हैं। विराट इस मैच के पहले 5 पारियों में केवल 111 ही बना पाएं थे। विराट ने अपना आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था।

उनके क्रिकेट के इस लम्बे प्रारूप में अर्धशतक आए भी 13 महीने हो चुके थे लेकिन उन्होंने अपने 50वे होम टेस्ट में 50 बनाकर अपने  इस लंबे सूखे को खत्म कर दिया है। विराट अब इस अर्धशतक को अपने 28वे टेस्ट शतक में तब्दील करना चाहेंगे, इससे न केवल उनकी टेस्ट में फॉर्म की वापसी होगी बल्कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अपने आखिरी मैच में जितने में मदद भी मिलेगी जिस से WTC फाइनल में वे अपनी जगह सुनिश्चित कर पाएंगे। 
 
भारत के लिए घर में सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाडी :
 
सचिन तेंदुलकर 94 
राहुल द्रविड़ 70
सुनील गावस्कर 65 
कपिल देव 65
अनिल कुंबले 63
विविएस लक्ष्मण 57 
आर आश्विन 55*
हरभजन सिंह 55
दिलीप वेंगसरकर 54  
वीरेंद्र सहवाग 52 
चेतेश्वर पुजारा 51
सौरव गांगुली 50
विराट कोहली 50*

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की परिपक्वता से भरी शतकीय पारी और विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 289 रन बनाए।
 
सभी प्रारूपों में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे गिल ने अंतिम एकादश में केएल राहुल पर प्राथमिकता दिए जाने को सही साबित करते हुए 235 गेंदों पर 128 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में दूसरा शतक और सर्वोच्च स्कोर है।
 
गिल ने कप्तान रोहित शर्मा (58 गेंदों पर 35 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 74, चेतेश्वर पुजारा (121 गेंदों पर 42 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन और विराट कोहली (128 गेंदों पर नाबाद 59 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की।
 
भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे। कोहली के साथ दूसरे छोर पर रविंद्र जडेजा खड़े हैं जिन्होंने 54 गेंदों पर 16 रन बनाए हैं। इन दोनों ने अब तक 20 से अधिक ओवरों में 44 रन जोड़े हैं।
 
भारत ने पहले सत्र में 93 रन जोड़े लेकिन दूसरे सत्र में उसने केवल 59 रन बनाए क्योंकि गेंद पुरानी होने के साथ उस पर स्ट्रोक खेलना मुश्किल हो रहा है। यही वजह है कि आस्ट्रेलिया ने 94 ओवर के बाद नई गेंद ली। भारत ने तीसरे सत्र में 101 रन बनाए लेकिन दिन के अंतिम घंटे में उसने बेहद धीमी बल्लेबाजी की।
 
गिल को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खेलने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। वह 70 रन के पार पहुंचने के बाद जरूर कुछ समय के लिए धीमे पड़ गए थे लेकिन जल्द ही वह अपने नैसर्गिक अंदाज में खेलने लग गए। उन्होंने पहले नाथन लियोन पर उनके सिर के ऊपर से चौका जड़ा और फिर पैडल स्कूप से अपना शतक पूरा किया।
 
भारत ने सुबह बिना किसी नुकसान के 36 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में रोहित का विकेट खोया जिन्होंने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर बड़ा स्कोर बनाने का सुनहरा मौका गंवाया। उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहेनमन ने आउट किया।
 
रोहित अच्छे प्रवाह में बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने मिशेल स्टार्क पर पुल करके छक्का भी लगाया था।
वह कुहेनमन की जिस गेंद पर आउट हुए वह विकेट लेने वाली गेंद नहीं थी। यह शॉर्ट पिच गेंद थी जिसे रोहित मैदान के किसी भी भाग में खेल सकते थे लेकिन उन्होंने इसे बैकफुट पर जाकर खेला और शार्ट एक्स्ट्रा कवर पर खड़े मार्नस लाबुशेन को कैच दे दिया।
 
पुजारा भी बड़ी पारी खेलने की स्थिति में दिख रहे थे लेकिन वह फिर से अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। चाय के विश्राम से ठीक पहले टॉड मरफी ने उन्हें पगबाधा आउट करके ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई। पुजारा ने डीआरएस का सहारा भी लिया लेकिन यह भी उनके काम नहीं आया।
गिल ने चाय के विश्राम के बाद अपना चला सर्वश्रेष्ठ स्कोर (110 रन) को पीछे छोड़ा लेकिन इसके बाद वह पांव में ऐठन से भी परेशान रहे। ऐसे में लियोन की नीची रहती गेंद बैकफुट पर उनके पैड से टकराई और पगबाधा की अपील पर अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी। गिल ने इसके बावजूद तीसरे अंपायर का सहारा लिया लेकिन उन्होंने भी पुजारा की तरह रिव्यू बर्बाद ही किया।
 
ऑस्ट्रेलिया ने भी दो रिव्यू बेकार गंवाए। इनमें से रविंद्र जडेजा के खिलाफ मरफी की पगबाधा की अपील पर साफ लग रहा था कि गेंद ने पैड पर टकराने से पहले बल्ले का किनारा लिया है।कोहली ने स्टार्क पर दो दर्शनीय चौके लगाए लेकिन पुरानी गेंद से स्पिनरों का सामना करते हुए उन्होंने भी रक्षात्मक रवैया अपनाया। कोहली ने 107 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

Related News

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया में 2 BGT जीतने वाले कोच रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को दी यह सलाह

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

अगला लेख
More