रिकी पोंटिंग के 30 वनडे शतक की बराबरी को सम्मान की बात बताते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के विश्व रिकार्ड के करीब भी पहुंचने के लिए उन्होंने जीतोड़ मेहनत करनी होगी।
कोहली ने कहा, ‘महान सचिन तेंदुलकर अभी काफी आगे हैं। वहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी। मैं उसके बारे में सोच भी नहीं रहा। टीम के बारे में सोच रहा हूं। अगर मैं 90 पर नाबाद रहा और टीम जीत गई तो मेरे लिए वही काफी है।’
उन्होंने कहा, ‘रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी के बराबर पहुंचना सम्मान की बात है। आप इसका लक्ष्य लेकर नहीं खेलते लेकिन वह महान खिलाड़ी और बल्लेबाज है। इनकी उपलब्धियों का हम सभी सम्मान करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करता हूं। करियर के साथ ये सब चीजें भी होती रहती है। आप रिकार्ड के लिए नहीं खेलते लेकिन आकंड़ों को अनदेखा भी नहीं किया जा सकता।’ (भाषा)