दक्षिण अफ्रीका के लिए 3 टेस्ट और 3 वनडे सीरीज खेलने के लिए आज भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गई। पहले ओमीक्रॉन और अब विवादों में घिरी इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए एकता बनाए रखना सबसे जरूरी होगा।
गौरतलब है कि बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच में जंग अब खुल चुकी है। कल हुई प्रेस कॉंफ्रेस में विराट कोहली ने बीसीसीआई के 2 बड़े बयानों को झुठलाया।
पहला- कोहली को वनडे कप्तानी छोड़ने के लिए बीसीसीआई ने 48 घंटो का समय दिया गया था। दूसरा - कोहली ने जब टी-20 कप्तानी छोड़ी थी तो उस पर बोर्ड के द्वारा पुनर्विचार करने के लिए कहा गया था।
शायद यही कारण है कि आज जब टीम इंडिया के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका जाने वाली फ्लाइट में बैठे तो विराट कोहली का फोटो बीसीसीआई ने ट्वीट नहीं किया।इन फोटो में सिर्फ जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, उमेश यादव (मास्क सहित) और बुरे फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे हैं।
हालांकि कल दिए गए प्रेस वार्ता की एक क्लिप बीसीसीआई ने जरूर अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड की थी लेकिन उनका फोटो ना अपलोड़ करना यह बताता है कि अब कोहली और गांगुली में आर पार की जंग जारी है।
विराट कोहली ने इस वीडियो क्लिप में कहा कि उन्हें रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने में कोई गुरेज नहीं है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा एक बहुत बेहतरीन कप्तान है और उसकी कप्तानी में उन्हें खेलने में कोई परेशानी नहीं है।
रोहित शर्मा के अलावा उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ की भी सराहना की और कहा कि कप्तान और कोच का मेरा टी-20 और वनडे में पूर्ण समर्थन प्राप्त है।
भारतीय क्रिकेट के इतिहास का यह नया अध्याय प्रतीत होता है जिसमें एक हाई प्रोफाइल कप्तान ने सार्वजनिक तौर पर बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली के इस बयान को खारिज कर दिया कि बोर्ड ने उनसे अनुरोध किया था कि वे टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ें। बीसीसीआई ने अपना पक्ष नहीं रखा है जबकि कहा जा रहा था कि चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा मीडिया से मुखातिब होंगे।
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा, जो फैसला किया गया उसे लेकर जो भी संवाद हुआ, उसके बारे में जो भी कहा गया वह गलत है।
कोहली ने कहा, जब मैंने टी20 कप्तानी छोड़ी तो मैंने पहले बीसीसीआई से संपर्क किया और उन्हें अपने फैसले के बारे में बताया और उनके (पदाधिकारियों) सामने अपना नजरिया रखा।
भारतीय कप्तान ने गांगुली के कुछ दिन पहले के बयान से बिलकुल विपरीत जानकारी देते हुए कहा, मैंने कारण बताए कि आखिर क्यों मैं टी20 कप्तानी छोड़ना चाहता हूं और मेरे नजरिए को अच्छी तरह समझा गया। कुछ गलत नहीं था, कोई हिचक नहीं थी और एक बार भी नहीं कहा गया कि आपको टी20 कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए।
वनडे कप्तानी को लेकर उन्होंने कहा, आठ दिसंबर को टेस्ट श्रृंखला के लिए चयन बैठक से डेढ़ घंटा पहले मेरे साथ संपर्क किया गया और इससे पहले टी20 कप्तानी को लेकर मेरे फैसले की घोषणा के बाद से मेरे साथ कोई संपर्क नहीं किया गया था।
कोहली ने कहा, मुख्य चयनकर्ता ने टेस्ट टीम पर चर्चा की जिस पर हम दोनों सहमत थे। बात खत्म करने से पहले मुझे बताया गया कि पांच चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि मैं एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान नहीं रहूंगा जिस पर मैंने कहा ठीक है, कोई बात नहीं।