लंदन। शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के एक और शर्मनाक प्रदर्शन से विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे ही दिन रविवार को पारी और 159 रन की हार से शर्मसार होना पड़ा। इंग्लैंड ने चार दिन में यह मुकाबला जीत कर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। बीते चार साल में विराट कोहली की कप्तानी में भारत की यह सबसे बड़ी हार है।
इंग्लैंड ने सुबह अपनी पहली पारी सात विकेट पर 396 रन पर घोषित की। उसे पहली पारी में 289 रन की विशाल बढ़त हासिल हुई। पहली पारी में मात्र 107 रन पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि वे दूसरी पारी में संघर्ष करेंगे लेकिन पूरी टीम 47 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई।
भारतीय पारी में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक नाबाद 33 रन बनाए। उनकी इस पारी के कारण ही भारतीय टीम 100 रन के पार पहुंच सकी वरना एक समय उसके छह विकेट मात्र 66 रन पर गिर चुके थे। भारतीय शीर्ष क्रम ने लगातार दूसरी पारी में निराश किया और तमाम बड़े बल्लेबाज आयाराम-गयाराम की तर्ज पर पैवेलियन लौटते रहे।
अश्विन ने पहली पारी में भी सर्वाधिक 29 रन बनाए थे और दूसरी पारी में भी वे टॉप स्कोरर रहे जबकि 26 रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या दूसरे नंबर पर रहे। भारतीय पारी में पांच ऐसे बल्लेबाज थे, जो दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुंच सके।
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 23 रन पर 4 विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 44 रन पर 4 विकेट और क्रिस वोक्स ने 24 रन पर दो विकेट लेकर भारतीय पारी का जुलूस निकाल दिया। वोक्स को उनकी 137 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
इंग्लैंड ने इससे पहले छह विकेट पर 357 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और सात विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड को इस तरह पहली पारी में 289 रन की विशाल बढ़त मिल गयी। भारत ने पहली पारी में 107 रन बनाए थे।
क्रिस वोक्स 120 से आगे खेलते हुए 177 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 137 रन बनाकर अविजित पैवेलियन लौटे। सैम कुरेन 49 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। करेन का विकेट हार्दिक पांड्या ने लिया और उनके आउट होते ही इंग्लैंड की पारी समाप्त घोषित कर दी गई।
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 96 रन देकर तीन विकेट, पांड्या ने 66 रन पर तीन विकेट और ईशांत ने 101 रन पर एक विकेट लिया। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 17 ओवर में 68 और कुलदीप यादव को नौ ओवर में 44 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला।