Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट कोहली ने लियोनल मैसी को पछाड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virat Kohli
, गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (16:08 IST)
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने करियर में लगातार नई उपलब्धियां जोड़ते जा रहे हैं और ताज़ा उपलब्धि यह है कि उन्होंने 'ब्रैंड वैल्यू' के मामले में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी को पीछे छोड़ दिया है।
 
28 साल के विराट ने खेल के तीनों प्रारूपों में ही अपना लोहा मनवाया है और कप्तानी संभालने के बाद से वे अपने नेतृत्व में टीम को काफी आगे लेकर गए हैं तथा टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। वर्तमान में विराट भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा चेहरा बन गये हैं और उनकी प्रायोजन से कमाई में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है।
 
फोर्ब्स की ओर से जारी हुई ताज़ा सूची में दुनिया के शीर्ष 10 सर्वाधिक ब्रैंड वैल्यू रखने वाले खिलाड़ियों में विराट सातवें नंबर पर हैं जबकि अर्जेंटीना के स्टार फुटबालर मैसी उनसे पीछे नौवें नंबर पर हैं। इस सूची में टेनिस खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर नंबर वन पर हैं।
 
किसी भी खिलाड़ी के लिये उसकी ब्रैंड वैल्यू में उसका वेतन, बोनस, और निवेश से होने वाली कमाई शामिल नहीं होती है। विराट की विज्ञापनों, प्रायोजनों आदि से होने वाली कमाई न सिर्फ मैसी बल्कि गोल्फर रोरी मैक्लराय, गोल्डन स्टेट वारियर्स के स्टीफन करी से भी अधिक है। विराट सूची में 1.45 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ सातवें पायदान पर हैं। 
 
इस सूची में विराट से आगे शीर्ष पर फेडरर(3.72 करोड़ डॉलर), लीब्रॉन जेम्स(3.34 करोड़),यूसेन बोल्ट(2.7 करोड़), क्रिस्टियानो रोनाल्डो (2.15), फिल मिकलसन (1.96), टाइगर वुड्स (1.66 करोड़ डॉलर) शामिल हैं। भारतीय कप्तान ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वन-डे के साथ अपने 200 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी पूरे कर लिए हैं जिसमें उन्होंने 31वां शतक जड़ते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। वे साथ ही मौजूदा वर्ष में वन-डे में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डेल पोत्रो ने सौसा को हराया