Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'विराट तूफान' में उड़ा दक्षिण अफ्रीका

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virat Kohli
, शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (23:33 IST)
सेंचुरियन। भारतीय कप्तान विराट कोहली के 'तूफ़ान' ने दक्षिण अफ्रीका को उड़ा दिया। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (52 रन पर चार विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद विराट (नाबाद 129) के 35वें शतक से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को छठे और अंतिम वनडे में शुक्रवार को आठ विकेट से रौंद कर 5-1 से सीरीज जीत ली।


विराट को 'मैन ऑफ द मैच' के साथ ही साथ 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार मिला। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 46.5 ओवर में 204 रन पर ढेर करने के बाद विराट की तूफानी शतकीय पारी से 32.1 ओवर में दो विकेट पर 206 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। विश्व की नंबर एक टीम भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में इतनी बड़ी सीरीज हार की शर्मिंदगी झेलने के लिए मजबूर कर दिया।

लगातार नए रिकॉर्ड गढ़ते जा रहे विराट ने अपना 35वां शतक जड़ा और अब वह सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के विश्व रिकॉर्ड से मात्र 14 शतक दूर रह गए हैं। विराट ने इस सीरीज का तीसरा शतक और दक्षिण अफ्रीका दौरे का अपना चौथा शतक जड़ा।
Virat Kohli

विराट ने 96 गेंदों की अपनी पारी में 19 चौके और दो छक्के लगाए। पिछले मैच के शतकधारी रोहित शर्मा के 15 रन बनाकर आउट हो जाने के बाद विराट ने शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। शिखर 18 रन बनाकर आउट हुए।

विराट ने फिर अजिंक्य रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए 126 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। विराट ने विजयी चौका मारकर 32.1 ओवर में मैच समाप्त कर दिया। रहाणे 50 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले मुंबई के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज शार्दुल ने शानदार प्रदर्शन करते दक्षिण अफ्रीका को शुरुआत से ही झकझोर दिया। शार्दुल को इस मैच में भुवनेश्वर कुमार को विश्राम देकर मौका दिया गया जिसका पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने 8.5 ओवर में 52 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।
Virat Kohli

शार्दुल ने ओपनर हाशिम अमला, कप्तान एडन मार्कराम, फरहान बेहर्डियन और एंडिले फेहलुवकवायो के विकेट निकाले। शार्दुल ने दक्षिण अफ्रीका के दोनों ओपनरों आमला और मार्कराम को 43 रन तक पैवेलियन भेजकर मेजबान टीम पर ऐसा दबाव बनाया, जिससे वह अंत तक उबर नहीं सकी।

अमला ने 10 और मार्कराम ने 24 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए संकट का सबब बने हुए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने खतरनाक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को आउट कर रही सही कसर पूरी कर दी। डीविलियर्स ने 34 गेंदों में 30 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की पारी के साथ यही समस्या रही कि उसकी पारी में एक भी मजबूत साझेदारी नहीं हो पाई।

भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। शार्दुल के चार विकेटों के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 24 रन पर दो विकेट, चहल ने 38 रन पर दो विकेट, हार्दिक पांड्या ने 39 रन पर एक विकेट और कुलदीप यादव ने 51 रन पर एक विकेट लिया।

खाया जोंडो ने एक छोर संभाल कर खेलते हुए 74 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली जिसकी बदौलत मेजबान टीम 200 के आंकड़े का पार कर सकी। जोंडो टीम के सातवें बल्लेबाज के रूप में 151 के स्कोर पर आउट हुए। निचले क्रम में एंडिले फेहलुवकवायो ने 42 गेंदों में दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 34 रन बनाए जबकि मोर्न मोर्कल ने 19 गेंदों पर दो छक्के उड़ाकर 20 रन बनाए।

शार्दुल ने एंडिले फेहलुवकवायो को अपनी ही गेंद पर कैच कर मेजबानों की पारी समेट दी। फेहलुवकवायो ने शार्दुल पर लगातार दो छक्के मारकर दक्षिण अफ्रीका को 200 के पार पहुंचाया लेकिन शार्दुल ने फेहलुवकवायो को आउट कर बदला चुका लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट के शतक से भारत ने 8 विकेट से मैच और 5-1 से वनडे सीरीज जीती