सरकार ने क्रिकेटर विराट कोहली के एक विज्ञापन पर सख्ती दिखाते हुए रोक लगा दी है। इसके बाद कंपनी को यह विज्ञापन वापस लेना पड़ा है। विराट कोहली इस विज्ञापन में खतरनाक तरीके से बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हीरो मोटो कॉर्प को अपनी बाइक Xtreme 200 R का वह विज्ञापन वापस लेना पड़ा है जिसमें क्रिकेटर विराट कोहली खतरनाक तरीके से बाइक चलाते दिखाई दे रहे हैं।
इस विज्ञापन को लेकर ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिंल ऑफ इंडिया से इस पर रोक लगाने को कहा था। हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
कंपनी ने विराट का नाम हीरो के ऐड कैंपेन में उन्हें बाइक Xtreme 200R के लिए जोड़ा। यह बाइक सितंबर महीने में लॉन्च हुई थी। खबरों के अनुसार विराट कोहली ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए 175 करोड़ रुपए कमाते हैं। ईएसपी प्रॉपर्टीज और स्पोर्ट्स पावर की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली 19 ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं।