Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 19 May 2025
webdunia

ऐतिहासिक मुकाम पर फिट रहे कोहली इसलिए मिला 10 दिन का ब्रेक, नहीं खेलेंगे तीसरा टी-20

Advertiesment
हमें फॉलो करें Virat Kohli
, शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (13:53 IST)
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली को भारतीय टीम के बायो बबल से दस दिन का ब्रेक दे दिया है और वह कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले घर रवाना हो गए।

एक न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को ही बताया था कि कोहली श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की श्रृंखला नहीं खेलेंगे। वह 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में दो और मैच भी नहीं खेलेंगे।

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ कोहली शनिवार की सुबह घर रवाना हो गए चूंकि भारत श्रृंखला जीत चुका है। बोर्ड ने यह तय किया है कि सभी प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों को बायो बबल से नियमित ब्रेक दिया जाता रहेगा ताकि कार्यभार प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके।’’बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ कोहली शनिवार की सुबह घर रवाना हो गए चूंकि भारत श्रृंखला जीत चुका है। बोर्ड ने यह तय किया है कि सभी प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों को बायो बबल से नियमित ब्रेक दिया जाता रहेगा ताकि कार्यभार प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके।’’


100वें टेस्ट में कोहली को फिट और तरोताजा देखना चाहता है बोर्ड

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में होने वाला मुकाबला कोहली का 100वां टेस्ट होगा और बीसीसीआई चाहता है कि वह इस यादगार पल के लिए फिट और तरोताजा रहें। कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत से अधिकतर मुकाबलों में खेले हैं। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से 2 टेस्ट, 6 वनडे और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। वह पीठ में जकड़न के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और तीसरे टेस्ट से सभी मुकाबलों में खेले हैं।
Virat Kohli

मोहाली करेगा विराट कोहली के 100वें टेस्ट की मेजबानी

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा। इससे पहले यह टेस्ट बेंगलुरु में खेलने की योजना बनाई गई थी। स्थानीय आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 14 साल के जुड़ाव के कारण चिन्नास्वामी स्टेडियम कोहली के लिए घरेलू मैदान रहा है।

पहला टेस्ट मैच चार से आठ मार्च तक मोहाली, जबकि दूसरा मैच 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा।बेंगलुरु टेस्ट डे -नाईट टेस्ट होगा। उल्लेखनीय है कि मूल शेड्यूल के मुताबिक , श्रीलंका को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच खेलने थे जो क्रमश: 25 फरवरी से एक मार्च तक बेंगलुरु और पांच मार्च से नौ मार्च तक मोहाली में होने थे। वहीं तीन मैचों की टी-20 सीरीज मोहाली में 13 मार्च से शुरू होनी थी। दूसरा मैच 15 तारीख को धर्मशाला और तीसरा 18 मार्च को लखनऊ में खेला जाना था।
Virat Kohli

पहले होंगे टी-20 फिर टेस्ट मैच

बीसीसीआई ने भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली घरेलू सीरीज़ की तारीख़ों में बदलाव किया है। अब पहले तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी और फिर उसके बाद दो टेस्ट खेले जाएंगे। दौरे की शुरुआत 24 फ़रवरी से लखनऊ में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के साथ होगी। इसके बाद धर्मशाला में 26 और 27 फ़रवरी को दूसरा और तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी की मेजबानी करेगा भारत, नीता अंबानी ने की जोरदार पैरवी