Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हार से नाराज विराट कोहली ने मैदान पर भी उमेश यादव की लू उतारी

हमें फॉलो करें हार से नाराज विराट कोहली ने मैदान पर भी उमेश यादव की लू उतारी
, सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (18:19 IST)
विशाखापट्टनम में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए लो-स्कोरिंग के पहले टी-20 मैच में अंतिम गेंद पर हुई हार को विराट कोहली जल्दी नहीं भूलेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने भारत की थाली से ऐन मौके पर 'जीत का निवाला' छीन लिया, वह भी अंतिम ओवर डालने वाले उमेश यादव की लापरवाह गेंदबाजी के कारण। इस हार से नाराज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैदान पर ही उमेश की लू उतार डाली।
 
ऑस्ट्रेलिया को अंतिम 6 गेंदों में जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी। 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने आखिरी 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया था। मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज जॉय रिचर्ड्सन और पैट कमिन्स थे। गेंद उमेश यादव ने संभाली, जो अरसे बाद लौटे थे।
 
उम्मीद थी कि उमेश अपने अनुभव का लाभ लेकर भारत को जीत का जश्न मनाने का मौका देंगे लेकिन अंतिम ओवर में उन्होंने बेहद खराब गेंदबाजी की। जॉय रिचर्ड्सन और पैट कमिन्स ने 1-1 चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब ला खड़ा किया। अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया जीत से 2 रन दूर था। उमेश ने साधारण गेंद डाली जिस पर 2 रन आसानी से निकल गए।
 
ऑस्ट्रेलिया ने 1 ओवर में 14 रन बनाकर हारी हुई बाजी को जीत में बदला। यह सब तमाशा कप्तान विराट को सहन नहीं हुआ। जब पुरस्कार वितरण समारोह में टीम इंडिया लाइनअप थी, तब विराट काफी गुस्से में थे। उन्होंने उमेश यादव की लू उतार डाली।
 
हालांकि पुरस्कार वितरण समारोह में उन्होंने खुद के गुस्से पर काबू किया और मीडिया के सामने स्वीकार किया कि टीम की बल्लेबाजी में कुछ कमी रह गई जिसके कारण भारत इस मैच को नहीं जीत सका। उन्होंने कहा कि विकेट 15वें ओवर तक काफी अच्छा था लेकिन हम मौके का फायदा नहीं उठा पाए और हमने खराब बल्लेबाजी की। 
 
विराट ने गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हमें अंत तक मैच में बनाए रखा। बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और कम स्कोर के मैच को रोमांचक बना दिया। मारकंडे ने मध्य ओवरों में सधी हुई गेंदबाजी की। (वेबदुनिया,एजेंसी) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में क्वालीफाई करने में असफल रहे भारतीय निशानेबाज