Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली दूसरे टी20 मैच में खराब क्षेत्ररक्षण से बेहद नाराज

हमें फॉलो करें विराट कोहली दूसरे टी20 मैच में खराब क्षेत्ररक्षण से बेहद नाराज
, सोमवार, 9 दिसंबर 2019 (17:38 IST)
तिरुवनंतपुरम। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के खराब क्षेत्ररक्षण से कप्तान विराट कोहली बेहद नाराज हैं। 8 विकेट से मैच गंवाने के बाद वे फील्डरों पर जमकर बरसे। उन्होंने अपने खिलाड़ियों को तीसरे मैच में मुस्तैद रहने की नसीहत भी दी।
 
रविवार को खेले गए मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की लगातार 2 गेंदों पर वाशिंगटन सुंदर और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और निकोलस पूरन का कैच टपका दिया। सिमंस ने 45 गेंद में नाबाद 67 रन बनाए जबकि निकोलस पूरन ने 18 गेंद में 38 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली जिससे वेस्टइंडीज ने मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया। 
 
कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘अगर हमारी फील्डिंग इतनी खराब रही तो कोई भी लक्ष्य काफी नहीं होगा। पिछले दो मैचों में हमारी फील्डिंग काफी खराब रही। हमने 1 ओवर में 2 कैच टपकाए (सुंदर और पंत)। अगर हमने दोनों विकेट ले लिए होते तो उन पर दबाव बढ़ जाता।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हर किसी को मैदान में मुस्तैद रहने की जरूरत है। मुंबई में मुकाबला करो या मरो का होगा।’ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछले 15 टी20 मैचों में 7 गंवा दिए है। कोहली से जब इस आंकड़े के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आंकड़े काफी कुछ कहते है। मुझे लगता है कि हम पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 16 ओवरों में 4 विकेट पर 140 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थे लेकिन आखिरी 4 ओवर में चीजें हमारे मुताबिक नहीं रही। हमें इसमें 40-45 रन बनाने चाहिए थे जबकि हम सिर्फ 30 रन ही बना सके। हमें इस पर ध्यान देना होगा।’ 
 
भारतीय कप्तान ने वामहस्त युवा बल्लेबाज शिवम दुबे की तारीफ की जिन्होंने 30 गेंद में 54 रन बनाए। कोहली ने कहा, ‘हमने दुबे को तीसरे क्रम पर भेजने का फैसला किया जो सही साबित हुआ।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘उसकी पारी से हम 170 के अंकड़े तक पहुंच सके। ईमानदारी से कहूं तो वेस्टइंडीज ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने हम से बेहतर तरीके से पिच का आकलन किया। उन्होंने अच्छा खेला और जीत के हकदार थे।’ वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड इस बात से संतुष्ट थे कि उनके गेंदबाजों में भारत को 170 रन पर रोक दिया। 
 
उन्होंने कहा, ‘भारत को 170 रन पर रोकना शानदार रहा। हमने लक्ष्य का पीछे करने के बारे में योजना बनाई थी और खिलाड़ियों ने बेहतरीन तरीके से लक्ष्य का पीछा किया।’ उन्होंने लेग स्पिनर हेडन वाल्श की प्रशंसा की जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। 
 
पोलार्ड ने कहा, ‘टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने सीपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं युवा खिलाड़ियों को लेकर रोमांचित हूं। वाल्श के 4 ओवर शानदार रहे।’
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाडा ने दिया झटका, रूस पर लगाया 4 साल का प्रतिबंध