महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर विराट कोहली बने भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (01:15 IST)
किंगस्टन। वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की सिरमौर बनने वाली भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने एक और मील का पत्थर स्थापित कर डाला। वे भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।
 
ALSO READ: वेस्टइंडीज में टेस्ट मैच जिताकर बुमराह बने कप्तान विराट कोहली के फेवरेट
 
विराट की कप्तानी में भारत की टेस्ट मैचों में 28वीं जीत है। कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा जिनकी अगुआई में भारत ने 27 टेस्ट जीते थे। भारतीय टीम के लिए यह जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि इस सीरीज के साथ ही आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है।
 
ALSO READ: विराट कोहली ने कप्तान की भूमिका निभाते हुए इन बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ बनाए ये रिकॉर्ड
भारत ने पहला टेस्ट मैच जीतने के साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के 60 अंक अर्जित किए थे। दूसरा टेस्ट जीतने के कारण भारत को इतने ही अंक मिले। इस तरह वह अंक तालिका में टॉप पर है। न्यूजीलैंड इस अंक तालिका में 2 टेस्ट मैच में से 1 मैच जीतकर 60 अंकों के साथ दूसरे व श्रीलंका 60 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
 
ऑस्ट्रेलिया 32 अंकों के साथ चौथे, इंग्लैंड 32 अंकों के साथ 5वें और वेस्टइंडीज बगैर अंक लिए 6ठी पायदान पर है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2021 तक चलेगी और शीर्ष 2 टीमें फाइनल खेलेंगी।
एक समय विश्व क्रिकेट के सिरमौर रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत लगातार 8वीं टेस्ट श्रृंखला जीतने में सफल रहा। भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को उसी घर में सोमवार को 257 रनों से खदेड़ दिया। पहली पारी में नाबाद 111 और दूसरी पारी में नाबाद 523 रन बनाने वाले हनुमा विहारी को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More