Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नया रिकॉर्ड बनाने से केवल 22 रन के फासले पर...

हमें फॉलो करें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नया रिकॉर्ड बनाने से केवल 22 रन के फासले पर...
, मंगलवार, 5 मार्च 2019 (00:09 IST)
नागपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को खेले जाने वाले दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नया रिकॉर्ड बनाने से केवल 22 रन के फासले पर हैं। उम्मीद है कि वे दूसरे वनडे में यह रिकॉर्ड बनाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे।
 
बतौर कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तीनों विधाओं टेस्ट, वनडे और टी-20 में 158 पारियों में 8978 रन बनाए हैं। अगर वे विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) जामथा स्टेडियम में 22 रन और बना लेते हैं तो उनके 9000 रन पूरे हो जाएंगे। ऐसा करने पर उनका नाम क्रिकेट की रिकॉर्ड पुस्तिका में भी दर्ज हो जाएगा।
 
विराट कोहली ने कप्तान के रूप में भारत के लिए 46 टेस्‍ट में 4515 रन, 64 वनडे में 3857 रन और 22 टी20 में 606 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 18 और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 यानी कुल 35 शतक जमाए हैं।
 
सनद रहे कि कप्तान के रूप में सबसे तेज 9000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने यह मुकाम हासिल करने के लिए 203 पारियां खेलीं जबकि विराट ने तो केवल 158 पारियां ही खेली हैं। यानी उन्हें अगली 44 पारियों में 22 रन बनाने हैं लेकिन लगता नहीं है कि वे इतना वक्त लेंगे। संभव है कि वे 159वीं पारी में 9000 रन पूरे कर लें।
 
रिकी पोंटिंग लंबे समय तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की बागडोर संभाले रहे। उन्होंने कुल 324 मैचों में अपने देश की कप्तानी की और 41 शतकों की मदद से कुल 15 हजार 440 रन बनाए हैं।
 
सबसे तेज 9000 रन बनाने वालों की सूची में रिकी पोंटिंग के बाद फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ हैं। उन्होंने 9 हजार रन पूरे करने के लिए 220 पारियां खेली थीं। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में स्मिथ ने 286 मैचों में कप्तानी करते हुए 33 शतकों की मदद से 14 हजार 878 रन अपने नाम के आगे लिखवाए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व चैंपियन को हराने से स्टार पहलवान साक्षी मलिक का हौसला बुलंद