Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Ind VS Australia 2nd Test : विराट-रहाणे के दम पर भारत का ठोस जवाब

हमें फॉलो करें Ind VS Australia 2nd Test : विराट-रहाणे के दम पर भारत का ठोस जवाब
, शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (17:26 IST)
पर्थ। कप्तान विराट कोहली (नाबाद 82) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 51) के शानदार अर्द्धशतकों के दम पर भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब देते हुए अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 172 रन बना लिए।
 
भारत ने सुबह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 326 रनों पर समेटा था और अब वह पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 154 रन पीछे है। विराट और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 184 गेंदों में 90 रनों की अविजित साझेदारी कर डाली है।
 
विराट एक और शतक की तरफ अग्रसर हैं और उन्होंने 181 गेंदों पर नाबाद 82 रनों में 9 चौके लगाए हैं जबकि रहाणे ने 103 गेंदों पर नाबाद 51 रनों में 6 चौके और 1 छक्का लगाया है। विराट और रहाणे ने अपनी साझेदारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने मैदान पर शानदार शॉट खेले। विराट और रहाणे के स्ट्रेट ड्राइव तो खासतौर पर देखने लायक थे। विराट ने तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैसे बड़ी पारियां खेलने की आदत ही डाल ली है।
 
भारतीय कप्तान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 10वां फिफ्टी प्लस स्कोर था और पिछले 9 में से 6 मौकों को विराट ने शतक में बदला है। विराट अब शतकों की रजत जयंती मनाने से मात्र 18 रन दूर रह गए हैं। विराट का उनके डिप्टी रहाणे ने अच्छा साथ दिया है और दोनों ने दिन की समाप्ति पर भारत को सुखद स्थिति में पहुंचा दिया है।
 
सुबह ऑस्ट्रेलिया को समेटने के बाद भारत ने काफी खराब शुरुआत की और मात्र 8 रनों तक दोनों ओपनरों को गंवा दिया। मुरली विजय और लोकेश राहुल दोनों नाकाम रहे। विजय को मिशेल स्टार्क ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। विजय 12 गेंद खेलकर अपना खाता नहीं खोल पाए। राहुल को 6ठे ओवर की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड ने बोल्ड किया। राहुल ने 17 गेंदें खेलकर मात्र 2 रन बनाए।
 
पिछले मैच के शतकधारी और 'मैन ऑफ द मैच' रहे चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया। पुजारा ने विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े और भारत को संकट से बाहर निकाला। पुजारा के संघर्ष को स्टार्क ने उन्हें टिम पेन के हाथों कैच कराकर समाप्त किया। पुजारा ने 103 गेंदें खेलीं और 24 रनों में मात्र 1 चौका लगाया। पुजारा का विकेट 82 के स्कोर गिरा लेकिन इसके बाद विराट और रहाणे ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया।
 
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 277 रनों से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान टिम पेन (16) और पैट कमिंस (11) ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। इस समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 350 से ज्यादा के स्कोर की तरफ अग्रसर हो चुका है। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 16 रन के अंतराल में ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 4 विकेट निकालकर मेजबान टीम की पारी 326 रन पर समेट दी।
 
उमेश यादव ने कमिंस को बोल्ड किया। कमिंस ने 19 रन बनाए और वे अपने स्कोर में 8 रन का इजाफा कर सके। जसप्रीत बुमराह ने पेन को पगबाधा कर भारत को 8वीं सफलता दिला दी। पेन ने 89 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 38 रन बनाए। ईशांत शर्मा ने मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी निपटा दी।
 
ईशांत 20.3 ओवरों में 41 रनों पर 4 विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। बुमराह को 53 रनों पर 2 विकेट, यादव को 78 रनों पर 2 विकेट और हनुमा विहारी को 53 रनों पर 2 विकेट मिले। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पर्थ टेस्ट मैच का दूसरा दिन, भारत के 3 विकेट पर 172 रन, ऑस्ट्रेलिया से 154 रन पीछे