Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ह्यूज ने कहा, कोहली के खिलाफ दबकर नहीं खेल सकते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

हमें फॉलो करें Virat Kohli
, बुधवार, 21 नवंबर 2018 (13:03 IST)
सिडनी। पूर्व कप्तान किम ह्यूज का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत के खिलाफ श्रृंखला के दौरान विराट कोहली से निपटते हुए दबकर नहीं रह सकते और उन्हें दुनिया के इस शीर्ष बल्लेबाज को कड़ी टक्कर देनी होगी।


दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने मैदान पर थोड़ा नरम रुख अपनाया है। स्वतंत्र समीक्षा में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करने का माहौल तैयार करने का दोषी ठहराया गया, जिसके कारण केपटाउन की कुख्यात घटना हुई। ह्यूज को हालांकि भारतीय कप्तान कोहली के साथ मामूली शाब्दिक जंग में कुछ गलत नजर नहीं आता।

सिडनी मोर्निंग हेराल्ड ने ह्यूज के हवाले से कहा, आप दबकर नहीं रहना चाहते। यह कोहली के खिलाफ नस्ली टिप्पणी या इस तरह की कुछ चीज नहीं है लेकिन उन्‍हें घूरकर देखा जा सकता है या कुछ शाब्दिक बाण, यह ऑस्ट्रेलिया का तरीका है।

उन्होंने कहा, अगर कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं हैं तो शीर्ष दो या तीन में शामिल हैं, मुझे लगता है कि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। जब दुनिया में एक अरब 20 करोड़ लोग आपका समर्थन कर रहे हों और आपसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हों तो दबाव होता है। ह्यूज ने कहा कि अगर दबाव में डाला जाए तो कोहली को कमजोर किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहला टी20 मैच : ऑस्ट्रेलिया में विजयी शुरुआत के लिए उतरेगी विराट की सेना