Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोहली और अश्विन की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बदलाव नहीं

हमें फॉलो करें कोहली और अश्विन की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बदलाव नहीं
दुबई , रविवार, 26 फ़रवरी 2017 (16:52 IST)
दुबई। कप्तान विराट कोहली रविवार को यहां जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान के साथ भारतीय बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर हैं जबकि ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने गेंदबाजों और आलराउंडरों की सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।

 
शनिवार को पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम की रैंकिंग पर इस हार का असर नहीं पड़ा है। मैच में 64 और 10 रन की पारी खेलने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल करियर की सर्वश्रेष्ठ 46वीं रैंकिंग पर हैं।
 
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में स्टीव ओकीफी, स्टीव स्मिथ और मैट रेनशा को काफी फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की 333 रनों की जीत के दौरान शतक जड़ने वाले स्मिथ शीर्ष पर बरकरार हैं और करियर के सर्वश्रेष्ठ 939 रेटिंग अंक पर पहुंच गए हैं।
 
आईसीसी के बयान के अनुसार स्मिथ ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने के अलावा 6ठे सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल किए हैं। उनसे अधिक रेटिंग अंक डॉन ब्रैडमैन (961), लेन हटन (945), जैक होब्स और रिकी पोंटिंग (दोनों 942) और पीटर मे (941) ही जुटा पाए हैं। गैरी सोबर्स, विव रिचर्ड्स और कुमार संगकारा ने अपने करियर में सर्वश्रेष्ठ 938 रेटिंग अंक हासिल किए थे।
 
पुणे में 37 और 109 रनों की पारियां खेलने वाले स्मिथ को 6 रेटिंग अंक का फायदा हुआ है। उन्होंने दूसरे स्थान पर मौजूद कोहली पर 66 अंक की बढ़त बना रखी है। इंग्लैंड के जो रूट उनसे 91 अंक पीछे 848 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
 
रेनशा 68 और 31 रनों की पारियां खेलने के बाद 18 स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 34वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। टेस्ट गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर ओकीफी 33 स्थान की लंबी छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 29वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मैच में 70 रन देकर 12 विकेट चटकाए थे जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया था।
 
ओकीफी ने मैच में 12 विकेट चटकाने के दौरान सबसे कम रन खर्च किए। उन्होंने आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल जॉर्ज लोहमैन को पीछे छोड़ा जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1896 में 71 रन देकर 12 विकेट हासिल किए थे।
 
मैच में 7 विकेट चटकाने वाले भारत के ऑफ स्पिनर अश्विन 878 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं लेकिन दूसरे स्थान पर मौजूद भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवीन्द्र जडेजा के साथ अब ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड भी इसी स्थान पर हैं। दोनों के 860 अंक हैं।
 
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव 6 विकेट चटकाने के बाद 4 स्थान के फायदे से 30वीं पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क हालांकि ऑलराउंडरों की सूची में 3 स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 61 और 30 रनों की पारियां खेलीं। वे गेंदबाजों की सूची में 10वें स्थान पर हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरिका का दिल टूटा, विश्व चैंपियनशिप में तीसरा कांस्य