Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Team India के कप्तान Virat Kohali ने सर्वाधिक टी-20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया

हमें फॉलो करें Team India के कप्तान Virat Kohali ने सर्वाधिक टी-20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया
, रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (17:49 IST)
भारत ने पहली बार किसी भी टीम के साथ टी-20 में 5 मैचों की सीरीज खेली थी और उसने ऐसी पहली ही सीरीज में यह कारनामा किया जो इससे पहले तक कोई टीम नहीं कर सकी है। विराट ने कप्तान रहते यह 10वीं सीरीज जीती है और उन्होंने सर्वाधिक टी-20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है। 
 
विराट ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम 9 द्विपक्षीय सीरीज जीतने का रिकॉर्ड था। विराट और डु प्लेसिस के अलावा इस सूची में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी शामिल हैं जिन्होंने क्रमश: 7 और 6 टी-20 सीरीज जीती है। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 5 टी-20 सीरीज जीतने के साथ इस सूची में 5वें स्थान पर हैं। 

इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा टी-20 मैच हारने के मामले में श्रीलंका की बराबरी पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड ने 59 मैचों में 23 मैच हारे हैं जबकि श्रीलंका ने 40 मैचों में 23 मैच हारे हैं। इनके अलावा बांग्लादेश ने 37 मैचों में 22 और दक्षिण अफ्रीका ने 57 मैचों में 22 मुकाबले हारे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

36वें राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभंकर बुलबुल ‘रूबिगुला’ को बनाया