Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वैंकटेश प्रसाद के सिलसिलेवार ट्वीट्स ने लिया BCCI को निशाने पर, बाद में दी यह सफाई

हमें फॉलो करें वैंकटेश प्रसाद के सिलसिलेवार ट्वीट्स ने लिया BCCI को निशाने पर, बाद में दी यह सफाई
, रविवार, 10 सितम्बर 2023 (16:07 IST)
INDvsPAK भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( BCCI) विश्व कप के कार्यक्रम और टिकट प्रक्रिया से बेहतर तरीके से निपट सकता था। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में सोशल मीडिया पर की गई कड़ी आलोचना किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बीसीसीआई से परामर्श करके कम से कम नौ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया। इनमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच भी शामिल है। यह मैच पहले 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाना था लेकिन नवरात्रि के कारण अब इसका आयोजन एक दिन पहले किया जाएगा।

प्रसाद ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने विचार रखते हुए शनिवार को कई ट्वीट करके बीसीसीआई की आलोचना की थी।
उनके एक ट्वीट ने हालांकि सभी का ध्यान खींचा। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था,‘‘कोई भ्रष्ट, अहंकारी व्यक्ति किसी गैर भ्रष्ट संगठन की मेहनत को खत्म करने और पूरे संगठन की प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए काफी होता है। इसका प्रभाव सिर्फ सूक्ष्म नहीं बल्कि व्यापक स्तर पर होता है। यह हर क्षेत्र में सच है, चाहे वह राजनीति हो, खेल हो, पत्रकारिता हो या कारपोरेट हो।’’

उन्होंने हालांकि किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे कि प्रसाद के निशाने पर कौन हो सकता है।

प्रसाद से पूछा गया कि क्या उनके निशाने पर बीसीसीआई का कोई खास अधिकारी था, उन्होंने पीटीआई से कहा,‘‘ मैंने किसी व्यक्ति विशेष की आलोचना नहीं की, यह महज एक अवलोकन था।’’तो क्या उनकी बात का गलत अर्थ निकाला गया।

प्रसाद ने कहा,‘‘ शत प्रतिशत ऐसा ही हुआ। उससे (भ्रष्ट) मेरा मतलब जीवन के सभी पहलुओं से था। फिर चाहे वह एयरलाइन इंडस्ट्री हो या बैंकिंग। यहां तक की आईपीएल फ्रेंचाइजी पर भी प्रतिबंध लग चुका है।’’उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि मेरे अन्य ट्वीट टिकटों को लेकर थे, इसलिए इसमें कुछ घालमेल लगने लगा। बीसीसीआई की मैंने इसलिए आलोचना की थी क्योंकि टिकटों और कार्यक्रम को लेकर उसका रुख स्पष्ट नहीं था।’’
बीसीसीआई में कई लोगों का मानना है कि अभी प्रसाद संगठन का हिस्सा नहीं है और इसलिए बोर्ड से नाराज हैं। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने हालांकि इसका पुरजोर खंडन किया।उन्होंने कहा,‘‘ ऐसी बात कतई नहीं है। सच्चाई यह है कि मुझे कुछ पदों की पेशकश की गई लेकिन मैं इसके लिए तैयार नहीं था।’’(भाषा)



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रेयस अय्यर की चोट ने बढ़ाई चिंता, पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल हुए टीम में शामिल