क्या द्रविड़ अब कोच के तौर पर संकट से बचाएंगे भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ?

Webdunia
सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (15:10 IST)
नयी दिल्ली:द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने कई बार भारतीय बल्लेबाजी को मजधार से निकाला है। यह काम उन्होंने ज्यादातर विदेशी पिचों पर किया है जहां बल्लेबाज हरी पिच पर जल्दी चलते बनते थे। अब उनकी जरूरत टीम इंडिया को फिर पड़ रही है इस बार बल्लेबाजी कोच के तौर पर ।

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगस्कर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अपील की है कि टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया की मदद करने के लिए तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहिए। 
 
वेंगस्कर का मानना है कि द्रविड़ का कोच के रुप में अनुभव टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के काम आएगा। भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टेस्ट मुकाबले में आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। 
 
वेंगस्कर ने एक सामाचार पत्र से कहा, “बीसीसीआई को द्रविड़ को तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के वातावरण में द्रविड़ से बेहतर कोई भी भारतीय बल्लेबाजों का मार्गदर्शन नहीं कर सकता। उनका रहना नेट्स में टीम को काफी मदद देगा। बोर्ड राष्ट्रीय टीम में द्रविड़ का इस्तेमाल बखूबी कर सकता है।”
     
वेंगस्कर ने कहा कि द्रविड़ को तुरंत भेज देना चाहिए क्योंकि अगर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारेंटीन में रहना पड़ा तो भी वह तीसरे टेस्ट से टीम के साथ जुड़ सकते हैं। 
 
गौरतलब है कि ए़डिलेड की जिस पिच पर हाल ही में भारतीय टीम ने अपना न्यूनतम स्कोर बनाया था उस पर राहुल द्रविड़ ने साल 2003 में एक ही टेस्ट में पहली पारी में 233 रन और दूसरी पारी में नाबाद 72 रन बनाए थे। उनके विनिंग शॉट से ही भारतीय टीम ने टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त हासिल की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

BGT के पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगा यह कप्तान, लेगा वॉर्नर की जगह

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

अगला लेख
More