Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Women's T20 Challenge : सुपरनोवास को लुढ़काने के 24 घंटे के भीतर वेलोसिटी की शर्मनाक हार

हमें फॉलो करें Women's T20 Challenge : सुपरनोवास को लुढ़काने के 24 घंटे के भीतर वेलोसिटी की शर्मनाक हार
, गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (18:07 IST)
शारजाह। चैंपियन सुपरनोवास (Supernovas) को लुढ़काने के 24 घंटे के भीतर वेलोसिटी (Velocity) की टीम महिला टी-20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) में अपने दूसरे मैच में ट्रेल्ब्लेजर्स (Trailblazers) के खिलाफ गुरूवार को 15.1 ओवर में मात्र 47 रन पर ढेर हो गई और ट्रेल्ब्लेजर्स ने यह मुकाबला आसानी से 9 विकेट से जीत लिया। ट्रेल्ब्लेजर्स ने 7.5 ओवर में ही 1 विकेट पर 49 रन बनाकर एकतरफा जीत अपने नाम की।
 
वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला उसके लिए घातक साबित हुआ। सोफी एक्लस्टोन की घातक गेंदबाजी के सामने वेलोसिटी की बल्लेबाज टिक नहीं सकीं। एक्लस्टोन ने मात्र 9 रन देकर 4 विकेट झटक लिए। झूलन गोस्वामी ने 13 रन पर 2 विकेट, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 13 रन पर 2 विकेट और दीप्ति शर्मा ने 8 रन पर 1 विकेट लिया।
 
वेलोसिटी की तरफ से युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने 9 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 13 रन बनाए। शिखा पांडेय ने 17 गेंदों में 10 रन और लेग केस्पेरेक ने 20 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाये।
 
वेलोसिटी ने 17 रन की अच्छी शुरुआत के बाद 10 रन जोड़कर 7 विकेट गंवा दिए। उसके 3  विकेट तो 19 रन के स्कोर पर गिरे। कप्तान मिताली राज 1 रन बना सकीं जबकि वेदा कृष्णामूर्ति का खाता नहीं खुला। कल के मैच में नाबाद 37 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहीं सुने लुस इस बार 4 रन बनाकर आउट हो गईं। कल 34 रन बनाने वाली सुषमा वर्मा भी 1 रन ही बना सकी।
 
ट्रेल्ब्लेजर्स ने 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान स्मृति मंधाना मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गई। डियांड्रा डॉटिन ने 28 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 29 तथा ऋचा घोष ने 10 गेंदों में एक चौके और 1 छक्के के सहारे नाबाद 13 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। एक्लस्टोन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
 
वेलोसिटी की कप्तान मिताली ने इस करारी हार के बाद कहा कि उनकी टीम अगले मैच के लिए इस मैच की गलतियों से सबक लेकर तैयारी करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया के फर्ग्युसन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास