Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वैभव सूर्यवंशी के पिता के पास राहुल द्रविड़ का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं (Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें vaibhav suryavanshi 14 year old

WD Sports Desk

, बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (16:00 IST)
अपने बेटे के क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा करने में उनकी खेती की जमीन चली गई, लेकिन वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनके पिता संजीव ने इस युवा बल्लेबाज को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले राजस्थान रॉयल्स और राहुल द्रविड़ का आभार व्यक्त किया।

बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सोमवार को जयपुर में खेले गए मैच में 35 गेंद पर शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा जारी किए गए वीडियो में संजीव ने कहा, ‘‘उसने हमारे गांव, बिहार और पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते और जश्न मना रहे हैं। मैं राजस्थान रॉयल्स को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पिछले तीन-चार महीनों में उसका खेल निखारने पर बहुत काम किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वैभव के खेल में सुधार के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं। उसने खुद अपने खेल पर बहुत मेहनत की है और यह शतक उसी का परिणाम है।’’’
रॉयल्स ने पिछले साल मेगा नीलामी में 1.10 करोड़ रुपये खर्च करके सूर्यवंशी को अपनी टीम से जोड़ा था जो उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये से लगभग चार गुना अधिक था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफरीदी ने चाय के लिए शिखर को किया आमंत्रित, धवन ने की बोलती बंद, दिलाई कारगिल युद्ध की याद