Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

हमें फॉलो करें अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (13:22 IST)
पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर और पूर्व महान खिलाड़ी अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।पाकिस्तान के लिए 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 1 वनडे में कुल 32 विकेट लेने वाले उस्मान का गेंदबाजी करने का तरीका उनके पिता से मिलता जुलता है।

अब्दुल कादिर ने 1977 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया। कादिर ने 67 टेस्ट मैचों में 236 विकेट झटके और 1029 रन बनाए। उन्होंने 15 मर्तबा 5 विकेट लेने का गौरव हासिल किया।
यही नहीं, वे पाकिस्तान के ऐसे काबिल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की। अब्दुल कादिर के नाम 104 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 132 विकेट लिए और 641 रन बनाए।
उस्मान अब  विदेशी लीगों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।उस्मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, ‘‘आज मैं पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। अपनी इस अविश्वसनीय यात्रा यात्रा के लिए दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश का प्रतिनिधित्व करना काफी गर्व की बात है। मैं अपने कोच और टीम के साथी खिलाड़ियों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया है।’’उस्मान ने 2020 में पाकिस्तान के लिए पदार्पण किया था। इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गये विश्व कप टीम से उन्हें नजरअंदाज किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राशिद खान ने फैंस से वादा तोड़ की शादी, यह क्रिकेटर्स हुए शामिल, देखें फोटो