भारतीय कप्तान उदय सहारन ने कहा करीबी मुकाबले का स्वाद फाइनल में करेगा मदद
रविवार को ICC U19 World Cup के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी
Uday Saharan on Taste of a Close Game U19 World Cup Final : भारत के कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) ने मंगलवार को कहा कि Semi Final में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करीबी मुकाबले में दो विकेट की जीत से रविवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में उनकी टीम को काफी हद तक फायदा होगा।
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत को अंतिम चार के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराने के लिए अंत तक संघर्ष करना पड़ा। रविवार को फाइनल में उसकी भिड़ंत पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगी।
Uday Saharan (81) और Sachin Dhas (96) के बीच पांचवें विकेट के लिए 171 रन की शानदार साझेदारी से भारत 245 रन के लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहा जबकि वह 32 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में था।
सहरान ने मैच के बाद कहा, फाइनल में पहुंचना बहुत अच्छा अहसास है। हमें करीबी मुकाबले का अनुभव मिला और फाइनल में यह अच्छा रहेगा। हम ड्रेसिंग रूम में मनोबल को बिल्कुल भी कम नहीं होने देते- हमारा माहौल और कोच शानदार हैं।
Man of the Match चुने गए दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वे किसी भी समय दबाव में नहीं थे।
उन्होंने कहा, हां, एक समय हम काफी पीछे थे। लेकिन हम कहते रहे कि हमें अंत तक बल्लेबाजी करनी है। यह एक साझेदारी की बात थी।