Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

यूएई लीग में अजीब ढंग से आउट हुए खिलाड़ी, होगी जांच

हमें फॉलो करें यूएई लीग में अजीब ढंग से आउट हुए खिलाड़ी, होगी जांच
, बुधवार, 31 जनवरी 2018 (18:35 IST)
नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की ऑल स्टार्स क्रिकेट लीग में खिलाड़ियों के संदिग्ध रूप से आउट होने का वीडियो वायरल होने के बाद यह टी-20 टूर्नामेंट सवालों के घेरे में है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अपराध निरोधक शाखा जांच कराएगी।


आईसीसी ने अजमान ऑल स्टार्स लीग की जांच कराने की घोषणा की है। यह लीग यूएई क्रिकेट बोर्ड की ओर से मान्यता प्राप्त है लेकिन इसमें खिलाड़ियों के संदिग्ध प्रदर्शन के दो दिन बाद ही यूएई अधिकारियों ने अजमान ओवल पर किसी तरह की क्रिकेट गतिविधियों को रोक दिया है।

दुबई स्टार्स-शारजाह वॉरियर्स टी-20 मैच के दौरान कई चौंकाने वाले नज़ारे देखने को मिले, जिसमें कई बल्लेबाज़ अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए। वॉरियर्स नाम की टीम को जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसके अधिकतर बल्लेबाज़ रनआउट हो गए और पूरी टीम 46 रन पर ऑल आउट हो गई।

आईसीसी की अपराध निरोधक शाखा के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने आज यूएई लीग की जांच कराने की पुष्टि की। मार्शल ने कहा, फिलहाल आईसीसी की अपराध निरोधक शाखा अजमान में हुई अजमान ऑल स्टार्स लीग के संपर्क में है और इसकी जांच कराई जा रही है।

उन्होंने कहा आईसीसी का पूरा ध्यान क्रिकेट की अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और हम इस लीग की जांच कराने के लिए अधिकारियों तथा खिलाड़ियों की भूमिका की भी जांच कर रहे हैं। फिलहाल जांच के बाद ही इस मामले पर कुछ टिप्पणी की जाएगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विजय हज़ारे टूर्नामेंट में ईशांत करेंगे दिल्ली की कप्तानी