हॉकी इंडिया लीग में खेलने को बेताब हैं सबसे महंगे खिलाड़ी हरमनप्रीत और उदिता

हॉकी इंडिया लीग में खेलने को बेताब हैं सबसे महंगे खिलाड़ी हरमनप्रीत और उदिता
WD Sports Desk
बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 (15:02 IST)
हॉकी इंडिया लीग की नीलामी में सबसे महंगे बिके हरमनप्रीत सिंह और उदिता दुहान टूर्नामेंट में अपने प्रशंसकों से दर्शकों का दिल जीतने के लिये बेताब हैं।हरमनप्रीत सिंह को पंजाब और हरियाणा के सूरमा हॉकी क्लब ने तीन दिन तक चली नीलामी के पहले दिन 78 लाख रूपये में खरीदा। वहीं उदिता को श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने 32 लाख रूपये में खरीदा।

पुरूषों की लीग में आठ टीमें होंगी जबकि पहली बार हो रही महिला लीग में चार टीमें भाग लेंगी।हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि हॉकी इंडिया लीग की वापसी हो रही है। मेरा नाम नीलामी के लिये आया तो मैं आंखें गड़ाकर देख रहा था । मैं उम्मीद कर रहा था कि सरदार सिंह मेरे नाम पर बोली लगायें ताकि मुझे हरियाणा और पंजाब के लिये खेलने का मौका मिल सके।’’
X

उन्होंने कहा ,‘‘ जब सूरमा हॉकी क्लब ने मुझे खरीदा तो मैने राहत की सांस ली। मैं बहुत ही खुश हूं।’’भारतीय कप्तान ने कहा ,‘‘ हमारे पास काफी संतुलित टीम है। इसमें अनुभवी, बड़े नामी और युवा खिलाड़ी हैं जो भविष्य में काफी बड़े सितारे बन सकते हैं।’’

भारतीय महिला टीम की डिफेंडर उदिता ने कहा ,‘‘ हॉकी इंडिया ने पुरूषों के साथ महिला लीग शुरू करके नये मानदंड कायम किये हैं ।हमारे लिये यह अपनी प्रतिभा दिखाने और बतौर खिलाड़ी खुद को निखारने का सुनहरा मौका होगा । मैं अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करूंगी।’’ (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख
More