Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टिम साउदी बोले, भारत विदेशी सरजमीं पर भी लगातार बेहतर टीम

हमें फॉलो करें टिम साउदी बोले, भारत विदेशी सरजमीं पर भी लगातार बेहतर टीम
, मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (13:02 IST)
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि भारत विदेशी सरजमीं पर लगातार बेहतर टीम बनता जा रहा है और इसका सबूत वर्तमान टी-20 श्रृंखला है जिसमें विराट कोहली की अगुआई वाली टीम 2-0 से आगे चल रही है।
भारत ने पहले दोनों मैचों में लक्ष्य को आसानी से हासिल किया और अब वह बुधवार को यहां होने वाले तीसरे मैच में पहली बार न्यूजीलैंड में श्रृंखला जीतने की कोशिश करेगा। साउदी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि भारत बहुत अच्छा खेला। उसकी टीम बेहतरीन है और उसके पास विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। पहला मैच हम थोड़े अंतर से हारे लेकिन दूसरा मैच हमने आसानी से गंवा दिया।
 
उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि भारत के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल होता है और वह स्वदेश से बाहर भी लगातार बेहतर टीम बनती जा रही है। हम जानते हैं कि भारत को हराने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। साउदी ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को भी बेहतर खेल दिखाने के लिए कहा।
 
उन्होंने कहा कि मैदान में बदलाव से हमें मदद मिल सकती है। हमें यह मैच जीतने की जरूरत है लेकिन हमें टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अगर हम वैसा प्रदर्शन करते हैं, जैसा यह टीम कर सकती है तो मुझे पूरा विश्वास है कि परिणाम हमारे अनुकूल होगा।
 
साउदी ने कहा कि खिलाड़ियों को पहले 2 मैचों से सबक लेना होगा। पहले मैच में हमें अपने स्कोर का बचाव करना चाहिए था। अब हमें इस मैच पर ध्यान देने की जरूरत है और उम्मीद है कि हम श्रृंखला को जीवंत बनाए रखेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनिया का सबसे खतरनाक सांप है Black Mamba, जानिए Kobe Bryant को क्यों इस नाम से जाना जाता था...