Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IPL नीलामी में पहली बार इटली के क्रिकेटर ने भेजा नाम, 30 लाख है बेस प्राइस

हमें फॉलो करें IPL नीलामी में पहली बार इटली के क्रिकेटर ने भेजा नाम, 30 लाख है बेस प्राइस

WD Sports Desk

, बुधवार, 6 नवंबर 2024 (17:00 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2025 Mega Auction) की 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।मध्यम गति के तेज गेंदबाज थॉमस ड्रेका आईपीएल के लिए पंजीकरण कराने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस साल जून में इटली के लिए पदार्पण करने के बाद से इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

उन्होंने अगस्त में ग्लोबल टी20 कनाडा में अच्छा प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। ड्रेका ने ऑलराउंडर की श्रेणी में 30 लाख रुपये की न्यूनतम कीमत पर अपना नाम दर्ज कराया है।
प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों (संबंधित रिटेन खिलाड़ियों सहित) की टीम बना सकेगी। दस टीमों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस तरह से कुल 204 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे।

प्रत्येक टीम के पास कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स होगा। खिलाड़ियों को रिटेन करने पर खर्च की गई धनराशि के बाद पंजाब किंग्स के पास सर्वाधिक 110.5 करोड़ रुपये बचे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 83 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रुपये और गुजरात टाइटंस के पास 69 करोड़ रुपये हैं।

लखनऊ सुपर जाइंट्स के पर्स में भी 69 करोड़ रुपये जबकि पांच बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के पास 55 करोड़ रुपये शेष हैं।पिछले साल की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 51 करोड़ रुपये, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास 45 करोड़ रुपये, पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के पास 45 करोड़ रुपये और राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ रुपये बचे हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsNZ टेस्ट सीरीज के बाद सिर्फ ऋषभ पंत को हुआ रैंकिंग में फायदा