Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

विराट और रोहित को डक पर आउट करने वाला अमेरिकी गेंदबाज होगा IPL Mega Auction में शामिल

हमें फॉलो करें Saurabh Netravalkar

WD Sports Desk

, बुधवार, 6 नवंबर 2024 (15:11 IST)
इस साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान खींचने वाले सौरभ नेत्रावलकर भी IPL 2025 Mega Auction में अपना भाग्य आजमाएंगे। इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर का आधार मूल्य 30 लाख रुपये है।

16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में जन्मे नेत्रवलकर ने 2010 के विश्व कप में भारतीय अंडर-19 टीम के लिए भी खेला था। उस समय टीम के कप्तान केएल राहुल थे और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम थे। उन्होंने 2010 में केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल जैसे उल्लेखनीय खिलाड़ियों के साथ अंडर-19 विश्व कप में भारत को रिप्रेजेंट किया है।

सौरभ ने अंडर-19 विश्व कप में राहुल की कप्तानी वाली टीम के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया। नेत्रवलकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के 2010 संस्करण में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उस समय, उन्होंने टीम इंडिया के लिए 6 मैचों में 9 विकेट लिए थे।  

अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए खेलने के बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट में अवसरों की कमी महसुस होने लगी जिसके बाद वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अमेरिका चले गए। नेत्रवलकर ने संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए 48 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) और 29 T20I खेले हैं। बाएं हाथ के तेज-मध्यम तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेत्रवलकर ने 2019 में आईसीसी अकादमी ग्राउंड में UAE के खिलाफ USA के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।


webdunia
(Image Source : Saurabh Netravalkar Instagram and LinkedIn Profile)

पाक को गेंदबाजी से हराया, विराट रोहित को डक पर किया आउट

टी-20 विश्वकप में सौरभ नेत्रवलकर ने 4 ओवर के स्पैल में 18 रन देकर 2 विकेट निकाले। इतने ही रनों का बचाव उन्होंने सुपर ओवर में भी किया। इसके बाद भारत से हुए मुकाबले में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को बिना खाता खोले आउट किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पैट कमिंस और मिचेल मार्श को पछाड़ यह विकेटकीपर बना ऑस्ट्रेलिया की वनडे और T20I टीम का कप्तान