Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घबराने की जरूरत नहीं, Fab Four के विदा लेने के बाद भी भारतीय क्रिकेट ने की थी वापसी : संजय मांजरेकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rohit Sharma and Virat Kohli retirement

WD Sports Desk

, गुरुवार, 15 मई 2025 (17:54 IST)
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli ) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ‘फैब फोर’ (Fab Four) के विदा लेने के बाद भी भारतीय क्रिकेट ने वापसी की थी। आधुनिक क्रिकेट के दिग्गजों रोहित और विराट ने एक सप्ताह के भीतर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
 
मांजरेकर ने ‘फैब फोर’ (सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली) की विदाई से इसकी तुलना की।
 
उन्होंने इंस्टाग्राम वीडियो पर लिखा ,‘‘ मैं जानता हूं कि प्रशंसक चिंतित होंगे। फैब फोर के संन्यास के बाद भी ऐसी ही चिंता थी। लेकिन कुछ साल बाद भारत दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बना।’’

Rohit Sharma and Virat Kohli retirement

 
उन्होंने लिखा ,‘‘ जब तक भारत में खेल लोकप्रिय हैं और कई प्रतिभाशाली युवा भारत के लिए खेलने को बेताब हैं और ऐसे हजारों युवा हैं। भारतीय टीम के लिए खेलने तक का सफर आसान नहीं है और यहां तक पहुंचने वाले वाकई प्रतिभाशाली होंगे।’’
 
मांजरेकर ने कहा ,‘‘ इसमें समय लगेगा लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। फैब फोर के जाने के बाद क्या हुआ था। हमारी गेंदबाजी बेहतर हुई। यहां भी ऐसा हो सकता है। नए सितारे आएंगे और नए गेंदबाज भी। भारत दुनिया की आला टीमों में बना रहेगा।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मौजूदा भारतीय टीम को इस नजरिए से भी देखा जा सकता है जिसमें विराट और रोहित टीम का हिस्सा थे लेकिन हम अपनी धरती पर न्यूजीलैंड से 3.0 से हारे और आस्ट्रेलिया में बुरी तरह हारे। इस टीम के साथ हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। नई भारतीय टीम को शुभकामनाएं।’’  (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत को टेस्ट सीरिज हराने के लिए इंग्लैंड का दांव, इस खतरनाक तेज गेंदबाज को नियुक्त किया सलाहकार