क्रिकेट की सबसे पुरानी जंग के बीच प्यार का इजहार, इंग्लैंड के लड़के ने ऑस्ट्रेलिया की लड़की को किया प्रपोज (वीडियो)

Webdunia
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (13:35 IST)
क्रिकेट की प्रतिद्वंदिता की बात करें तो भारत पाकिस्तान से पहले क्रिकेट की सबसे पुरानी दुश्मनी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मानी जाती है। इसे एतिहासिक एशेज टेस्ट सीरीज के नाम से जाना जाता है, जहां दो देश एक दूसरे से दो दो हाथ करते हैं।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान मैदान की दुश्मनी से इतर एक प्रेम का नजारा स्टेडियम में देखने को मिला। तीसरे दिन के पहले सेशन में जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो इस लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड का ध्यान भटकाया और फिर घुटने के बल अंगूठी लेकर प्रपोज करने बैठ गया।

लड़की यह देख सिर्फ थोड़ी सी चकित नजर आयी। शायद उसे यह अंदाजा होगा कि आने वाले दिनों में उसका ब्वाएफ्रेंड यह कदम जरूर उठाएगा। जैसे ही उसके प्रेमी ने सवाल पूछा तो जवाब हां में आया और फिर बियर पीकर उंगूठी पहनाने की रस्म स्टेडियम में पूरी की गई।

तीसरे दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 425 रनों पर हुई ऑलआउट

ब्रिसबेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे दिन के पहले सत्र के दौरान ट्रैविस हेड ने 148 गेंदों पर 152 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में 425 रन बनाकर 278 रन की बढ़त हासिल की।

हेड ने तीसरे दिन अपनी पारी 112 रन से आगे बढ़ायी। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 343 रन था। हेड ने मैच के तीसरे दिन पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ 82 रन जोड़े। उन्हें लंच से कुछ देर पहले मार्क वुड ने बोल्ड किया।पहली पारी में 147 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 23 रन बनाये थे।

पहली पारी में पहली गेंद पर आउट होने वाले रोरी बर्न्स को मिशेल स्टार्क के पहले ओवर में पगबाधा आउट दिया गया था, लेकिन डीआरएस के सहारे वह क्रीज पर टिके रहे। लंच के समय वह 13 और हसीब हमीद 10 रन पर खेल रहे थे। इंग्लैंड अब भी आस्ट्रेलिया से 255 रन पीछे है।

ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को डेविड वार्नर (94) सहित तीन विकेट जल्दी जल्दी गंवाने से बड़ी बढ़त हासिल करने की स्थिति में नहीं दिख रहा था लेकिन हेड ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ पारी अच्छी तरह से आगे बढ़ायी।

हेड ने मैच के दूसरे दिन कप्तान पैट कमिन्स (12) के साथ 70 रन की भागीदारी निभायी थी। उन्होंने स्टार्क (35) के साथ आठवें विकेट के लिये 85 महत्वपूर्ण रन जोड़े और फिर नाथन लियोन (15) के साथ नौवें विकेट के लिये 29 रन की साझेदारी की।

इंग्लैंड की तरफ से ओली रोबिनसन ने 58 रन देकर तीन, वुड ने 85 रन देकर तीन और क्रिस वोक्स ने 76 रन देकर दो विकेट लिये।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

हनीमून पीरियड खत्म हो गया है, गावस्कर ने गंभीर को लताड़ा, पूछा कौन है बैटिंग कोच

अगला लेख
More