पाकिस्तान में 10 साल में होगा पहली बार टेस्ट मैच, श्रीलंका ने मजबूत टीम उतारी

Webdunia
शुक्रवार, 29 नवंबर 2019 (19:17 IST)
कोलंबो। पाकिस्तान की जमीन पर 10 साल में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें वह श्रीलंका से भिड़ेगा। इस टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका ने अपनी मजबूत 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम घोषित कर दी है, जिसकी कप्तानी दिमुथ करूणारत्ने करेंगे। वर्ष 2009 में आतंकी हमले का गवाह रहे तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल फिर से टीम का हिस्सा होंगे।

पाकिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका दिसंबर में दो टेस्टों की सीरीज के लिए दौरा करेगा। श्रीलंकाई टीम 8 दिसंबर को पाकिस्तान रवाना होगी, यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। 3 महीने पहले ही श्रीलंका ने सीमित ओवर प्रारूप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था, जिससे टीम के शीर्ष 10 बड़े खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया था।

अगस्त में न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट खेल चुकी श्रीलंकाई टीम में केवल एक बदलाव के साथ उसे पाकिस्तान दौरे के लिए भी घोषित किया गया है। कसुन रजीता को लेग स्पिनर अकीला धनंजय की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो एक वर्ष का निलंबल झेल रहे हैं। अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल भी टीम में शामिल हैं।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 11 दिसंबर को रावलपिंडी में पहला टेस्ट खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट 19 दिसंबर को कराची में खेला जाएगा। वर्ष 2009 में श्रीलंका की टीम पर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर आतंकवादी हमले के बाद से ही पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर टेस्ट मैच नहीं खेला है। उस टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल 10 वर्ष बाद फिर से पाकिस्तान में अपनी टीम का हिस्सा बनकर जाएंगे।

श्रीलंका की टेस्ट टीम : दिमुथ करूणारत्ने (कप्तान), ओशांडा फर्नांडो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कुशल परेरा (विकेटकीपर), लाहिरू तिरिमाने, धनंजय डीसिल्वा, निरोशन डिकवेला, दिलरूवान परेरा, लसित एम्बुडेनिया, सुरंगा लकमल, लाहिरू कुमारा, विश्वा फर्नांडो, कसुन रजीता, लक्षण संदाकन।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति

IND vs SA 3rd T20 : बारिश के साथ इन युवा चेहरों पर रहेगी नजर जिन्हें मिल सकता है डेब्यू का मौका

ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

'न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कमजोर कड़ी मैं रहा', अश्विन ने कबूला (Video)

चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी (Video)

अगला लेख
More