पृथ्वी के बाहर होने पर मयंक और पांड्या को मिला टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका

Webdunia
सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (20:10 IST)
नई दिल्ली। बाएं टखने की चोट से जूझ रहे युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही आलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी शेष दो टेस्टों के लिए टीम के साथ जोड़ा है।
 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि ओपनर पृथ्वी शॉ अपनी चोट से उबर नहीं पाएं हैं जिसके चलते वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पृथ्वी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में एक कैच लपकते समय बाएं टखने में चोट लग गई थी जिससे वह अब तक उबर नहीं पाएं हैं। 
 
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने पृथ्वी की जगह कर्नाटक के 27 वर्षीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है। मयंक ने अब तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है और वह तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में उतर सकते हैं। मयंक ने 46 प्रथम श्रेणी मैचों में 49.98 के औसत से 3599 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 304 रन है। 
 
मयंक हाल में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ कीवी दौरे में खेले थे जहां उन्होंने दो गैर आधिकारिक टेस्टों में 65 और 42 तथा 42 रन के अलावा लिस्ट ए मैचों में 24 और 25 रन बनाए थे। उन्होंने गुजरात के खिलाफ सोमवार को समाप्त हुए रणजी मैच में 25 और 53 रन बनाए थे। 
 
चयनकर्ताओं ने आलराउंडर पंड्‍या को भी शेष दो टेस्टों के लिए टीम के साथ जोड़ा है। बड़ौदा के 25 वर्षीय पंड्‍या  सितम्बर में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच में चोटिल हो जाने के बाद टीम से बाहर चल रहे थे। पंड्‍या  ने मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में कुल सात विकेट लेकर और 73 रन बनाकर अपनी फिटनेस साबित कर दी है।
 
वह टीम में तेज गेंदबाजी आलराउंडर की कमी को पूरा करेंगे। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और चौथा टेस्ट क्रमशः मेलबोर्न और सिडनी में खेला जाएगा।
 
तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्‍या, मयंक अग्रवाल।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली से छिनी कप्तानी, भारत के खिलाफ यह होगी कप्तान

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

भारतीय सलामी साझेदारी 100 पार, 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा

अगला लेख
More