Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत नहीं जीत पाया कोई ट्रॉफी, यह रही इस सीरीज की 10 बड़ी बातें

हमें फॉलो करें इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत नहीं जीत पाया कोई ट्रॉफी, यह रही इस सीरीज की 10 बड़ी बातें
, सोमवार, 20 जून 2022 (00:00 IST)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को यहां खेला जाने वाला पांचवां और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला लगातार बारिश के कारण रद्द हो गया।मैच की शुरुआत से पहले हुई बारिश के कारण मुकाबला 50 मिनट के विलंब से शुरू हुआ और भारतीय पारी में 3.3 ओवर के खेल के बाद दोबारा बारिश आ गई और मैच रद्द करना पड़ा।भारत ने बारिश के कारण खेल रोके जाने तक दो विकेट पर 28 रन बना लिए थे।

भारत दक्षिण अफ्रीका की यह सीरीज एक पलड़े के बराबर रही कभी इधर तो कभी उधर। पहले 2 मैचों में द.अफ्रीका ने भारत को आसानी से हराया तो पिछले 2 मैचों में भारत ने यह कारनामा किया। आज जो शुरुआत दक्षिण अफ्रीका को मिली थी उस लिहाज से मेहमान बारिश से ज्यादा खफा होंगे। यह इस साल पहली बार हुआ जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका से किसी भी प्रारूप में कोई मैच जीता। लेकिन किसी भी प्रारूप की सीरीज जीतने में भारत नाकाम रहा।
webdunia

बहरहाल जान लेते हैं इस टी-20 सीरीज की 10 बड़ी बातें

1) दक्षिण अफ्रीका साल 2010 से भारत में कोई भी सफेद गेंद का द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं हारा।

2) भारतीय कप्तान ऋषभ पंत पहले 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टॉस हारने वाले पहले कप्तान बने।

3) दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को पहले और पांचवे टी-20 में अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया लेकिन दोनों ही मौकों पर उनकी बल्लेबाजी नहीे आई।

4) इस टी-20 सीरीज में भारत ने एक बार भी सलामी बल्लेबाजी जोड़ी नहीं बदली  जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 4 सलामी जोड़ी बदली।

5) किसी टी-20 सीरीज में ईशान किशन 150 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ  200 से ज्यादा (206) रन बनाने  वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बने।
6) दूसरे टी-20 में हैनरिक क्लासें का 81 रनों का स्कोर सीरीज का सर्वाधिक स्कोर रहा।

7) इस साल में घरेलू मैदान पर भारतीय टीम पहली बार कोई सीरीज जीतने में असफल रही।

8) दोनों ही टीमों के कप्तान ऋषभ पंत, टेम्बा बावुमा और केशव महाराज एक भी अर्धशतक बनाने में नाकाम रहे।

9)घरेलू मैदान पर पहली बार भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ही टी-20 सीरीज में 1 से ज्यादा मैच जीते।

10) भुवनेश्वर कुमार दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज बने।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत दक्षिण अफ्रीका का अंतिम टी-20 बारिश की भेंट चढ़ा, 2-2 से सीरीज हुई बराबर