INDvsSA: टीम इंडिया अपनी तीसरी जीत से मात्र 2 विकेट दूर

Webdunia
सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (18:16 IST)
रांची। रांची में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अपने दम पर सोमवार को दक्षिण अफ्रीका को फॉलोआन के लिए मजबूर कर दिया और लगातार दूसरी पारी के लिए उतरी मेहमान टीम के तीसरे दिन की समाप्ति तक 132 रन पर 8 विकेट निकाल फ्रीडम ट्रॉफी में अपनी क्लीन स्वीप सुनिश्चित कर दी।

भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन ड्रिंक्स के बाद दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 56.2 ओवर में 162 रन के मामूली स्कोर पर समेट दी जिससे उसे 335 रन की विशाल बढ़त मिल गई और उसने लगातार दूसरे मैच में मेहमान टीम से फॉलोऑन कराया। हालांकि दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाज़ों का सामना नहीं कर सके और यादव ने क्विंटन डी काक(5) को बोल्ड कर विकेट खाता खोल दिया। 
 
दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज डीन एल्गर 16 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। जुबाएर हम्जा को शमी ने खाता भी नहीं खोलने दिया जबकि कप्तान फाफ डू प्लेसिस शमी की गेंद पर पगबाधा हो गए। प्लेसिस पहली पारी में 1 रन और दूसरी पारी में 4 रन पर आउट हुए। तेम्बा बावूमा को भी शमी ने कोई रन नहीं बनाने दिया और साहा के हाथों कैच करा भारत को चौथा विकेट दिला दिया। आया राम गया राम की स्थिति में खेल रही मेहमान टीम के शुरुआती 6 बल्लेबाज दहाई में भी नहीं पहुंचे। 
 
जार्ज लिंडे (27 रन) और डेन पिएट (23 रन) ने 31 रन की पहली बड़ी साझेदारी की। लिंडे को नदीम ने रनआउट किया। पिएट ने फिर ब्रुएन के साथ 31 रन जोड़े। ब्रुएन संयम से रन बनाते रहे और 42 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद लौटे जो दूसरी पारी का सबसे बड़ा स्कोर भी है। उनके साथ नोर्त्जे 5 रन पर नाबाद हैं। ऑफ स्पिनर अश्विन ने रबाडा को जडेजा के हाथों कैच करा दिन का आखिरी और दक्षिण अफ्रीका का 8वां विकेट निकाला। रबाडा ने 16 गेंदों में 3 चौके लगाकर 12 रन बनाए। 
 
दक्षिण अफ्रीका ने कल अपने 9 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। उसके बल्लेबाज़ों जुबाएर हम्जा ने शून्य और कप्तान प्लेसिस ने एक रन से अपनी पारियों को आगे बढ़ाया। प्लेसिस हालांकि अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके और तीसरे दिन 5 गेंदों बाद ही तेज गेंदबाज उमेश यादव ने उन्हें बोल्ड कर भारत को दिन का पहला और विपक्षी टीम का तीसरा विकेट दिला दिया। 
 
हम्जा हालांकि एक छोर संभालकर खेलते रहे और 16 रन पर 3 विकेट से टीम के स्कोर को 107 तक ले गए। उन्होंने 79 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाकर 62 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। उन्हें जडेजा ने बोल्ड कर चौथा विकेट निकाला। टीम के इसी स्कोर पर फिर तेम्बा बावूमा भी चलते बने जिन्हें पदार्पण खिलाड़ी शाहबाज नदीम ने विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा को कैच कराया। 
 
बावूमा ने 72 गेंदों में 5 चौके लगाकर 32 रन बनाए। बावूमा और हम्जा ने 91 रन की उपयोगी अर्द्धशतकीय साझेदारी की। हैनरिक क्लासेन (6) को जडेजा ने ही बोल्ड किया और लंच तक दक्षिण अफ्रीका के 119 रन पर 6 विकेट निकाल दिए। लंच के बाद अफ्रीकी टीम ने अपने अगले 4 विकेट 33 रन के अंतर पर गंवा दिए। 
 
लिंडे ने छोर संभालने का प्रयास किया और 81 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का लगाकर 37 रन बनाए। वह दहाई के आंकड़े तक पहुंचने वाले टीम के तीसरे बल्लेबाज़ रहे जिनका संघर्ष यादव ने तोड़ा और उन्हें नौवें बल्लेबाज़ के रूप में आउट किया। डेन पिएट (4) को मोहम्मद शमी ने पगबाधा किया। रबाडा (शून्य) को यादव ने रनआउट किया जबकि एनरिच नोर्त्जे(4) को नदीम ने पगबाधा कर विपक्षी टीम की पारी समेट दी। 
ड्रिंक्स के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी 56.2 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई और पहली पारी में अपने 9 विकेट पर 497 रन की बदौलत भारत ने उससे फॉलोऑन करा लिया। यह लगातार दूसरा मौका है जब उसे फॉलोआन करना पड़ा है। इससे पहले पुणे टेस्ट में भी मेहमान टीम को फॉलोऑन करना पड़ा था जिस मैच में उसे पारी और 137 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। 
 
भारत ने पहला टेस्ट 203 रन से जीता था और 3 टेस्टों की सीरीज में वह 2-0 से पहले ही अपराजेय है। उसके लिए रांची में विपक्षी टीम को व्हाइटवॉश करना अब औपचारिकता मात्र रह गई है। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच फ्रीडम ट्रॉफी 2017-18 में दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर हुई थी जहां मेजबान टीम 2-1 से जीती थी। वहीं भारत इस सीरीज़ जीत से टेस्ट चैंपियनशिप में भी अपनी स्थिति और मजबूत कर लेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चमक बिखेरने उतरेंगे भारत के दूसरी श्रेणी के स्टार

Thala for a reason, डोनाल्ड ट्रम्प की जीत में धोनी का योगदान? तस्वीर हुई वायरल

रातोरात खराब टीम नहीं बन जाती, न्यूजीलैंड के कप्तान ने भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

श्रेयस अय्यर ने रणजी में मचाया कोहराम, IPL Mega Auction में यह टीम लगा सकती है बड़ी बोली

बिहार सरकार ने पटना में क्रिकेट स्टेडियम के पुनर्विकास के लिए BCCI के साथ MoU किया

अगला लेख
More