Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया की Super fan चारुलता का निधन, BCCI ने इस तरह किया याद

हमें फॉलो करें टीम इंडिया की Super fan चारुलता का निधन, BCCI ने इस तरह किया याद
, गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (11:45 IST)
नई दिल्ली। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली टीम इंडिया की 'सुपर फैन' चारुलता पटेल का 13 जनवरी को निधन हो गया। वे 87 वर्ष की थी। 
 
BCCI ने ट्वीट कर इस क्रिकेट फैन को श्रद्धांजलि दी। बीसीसीआई ने साथ ही एक फोटो भी पोस्ट किया है जिसमें वह विराट कोहली को दुलार करते हुए दिखाई दे रही है। 
 
बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा कि चारुलताजी हमेशा हमारे दिलों में रहेगी और खेल के प्रति पेशन हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। उनकी आत्मा को शांति मिलें।
 
webdunia
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान चारुलता ने स्टेडियम में पहुंच कर टीम इंडिया को सपोर्ट किया था। इतना ही नहीं कप्तान विराट कोहली से लेकर उप-कप्तान रोहित शर्मा उनसे जाकर मिले भी थे और उनसे आशीर्वाद भी लिया था।
 
विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक ही मैच में अपनी दादी की उम्र वाली इस महिला के कायल हो गए और क्रिकेट के प्रति उनके जज्बे को देखकर खुद को उनसे मिलने से नहीं रोक सके।
 
webdunia
एक साक्षात्कार में इस 'सुपर फैन' चारुलता ने कहा था कि 1983 के जब कपिल देव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने लॉर्ड्‍स के ऐतिहासिक मैदान पर पहली बार विश्‍व कप जीता था, तब मैं भी वहां पर मौजूद थीं। इस साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि मैं भारत की जीत से बेहद उत्साहित थी और मैदान पर जमकर नाची भी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 सालों में 7 मैचों में 4 नंबर पर उतरे विराट कोहली, 5 में मिली हार, राजकोट में बदलना पड़ेगी रणनीति