Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया ने लंका में फहराया तिरंगा

हमें फॉलो करें टीम इंडिया ने लंका में फहराया तिरंगा
पाल्लेकल , मंगलवार, 15 अगस्त 2017 (21:33 IST)
(Photo Courtesy : BCCI TV)

पाल्लेकल। भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां देश का 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया और इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने पूरी टीम की मौजूदगी में तिरंगा फहराया। कोहली ने इस दौरान स्वदेश में देशवासियों को बधाई दी और कहा कि बचपन से ही 15 अगस्त हमेशा उनके लिए ‘विशेष’ होता था, क्योंकि इस दिन उनके पिता का जन्मदिन भी होता था।
 
कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो संदेश में कहा कि ‘‘मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देना चाहता हूं। मेरा दिन रोजाना भारतीय होने के गौरव से भरा होता है। लेकिन इस विशेष दिन यह अहसास बिलकुल ही अलग स्तर पर होता है।  
 
उन्होंने कहा कि ‘यह एक से अधिक कारण से मेरे लिए विशेष दिन है। इस दिन मेरे पिता का जन्मदिन भी होता है इसलिए यह दिन हमेशा मेरे और मेरे परिवार के लिए विशेष होता था। इस मौके पर कोहली ने याद किया कि बचपन में वह कैसे अपने मित्रों और परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते थे।
 
उन्होंने कहा कि इस दिन की मेरी सबसे प्यारी याद बेशक अपने दोस्तों और परिवार के साथ पतंग उड़ाना है। जहां देखो वहां भारतीय ध्वज को देखकर मैं इस दिन का लुत्फ उठाता था। कोहली ने कहा कि इस दिन का पूरा लुत्फ उठाइए, अपने दिल में भारतीय होने का गौरव महसूस कीजिए और हमेशा इस अहसास को जीवित रखें। जय हिंद।’ कोहली और कोच रवि शास्त्री ने जब आगे बढ़कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तो सहायक स्टाफ के साथ 15 सदस्यीय भारतीय टीम मौजूद थी। ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रीय गान भी गाया गया।  
 
कल तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत का 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाली भारतीय टीम अब पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और एकमात्र टी- 20 मैच की तैयारी कर रही है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की शुरुआत 20 अगस्त को दांबुला में होगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट ने धोनी को पछाड़कर बनाया यह रिकॉर्ड