केपटाउन। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल बाएं जांघ में लगी चोट के बढ़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्लोमफोनटेन में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
श्रृंखला से पूर्व बेनोनी में अभ्यास मैच के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी लेकिन इसके बावजूद वह पहले टेस्ट में खेले थे। बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 333 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिसमें तमीम ने पहली पारी में 39 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में वह खाता खोलने में नाकाम रहे थे।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार पहले टेस्ट के बाद हुए स्कैन में चोट के ग्रेड एक का होने का पता चला है, जिससे उबरने में सामान्य तौर पर चार हफ्ते का समय लगता है।
बांग्लादेश को हालांकि उम्मीद है कि रिहैबिलिटेशन के जरिए तमीम चोट से जल्दी उबर जाएंगे और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला तक फिट हो जाएंगे और इसलिए वह टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में ही रुकेंगे। (भाषा)