Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या क्रिकेट में फिर चलेगी 'दादा'गिरी, सौरव गांगुली से जुड़े 7 रोचक किस्से

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tales of  Sourav Ganguli
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दादा यानी सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना जा सकता है, क्योंकि अभी तक इस पद के लिए दूसरा कोई नाम सामने नहीं आया है। यदि गांगुली इस महत्वपूर्ण पद पर काबिज होते हैं, तो एक बार फिर क्रिकेट में 'दादा'गिरी देखने को मिलेगी। गांगुली अपने अड़ियल और आक्रामक रवैए के कारण काफी मशहूर रहे हैं। आइए जानते हैं 'दादा' की 'दादा'गिरी से जुड़े कुछ रोचक किस्से...

Tales of  Sourav Ganguli
1. विवाद से ही शुरुआत : 1991-92 में में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण मैच में ही सौरव गांगुली के साथ विवा‍द जुड़ गया था। ऑस्ट्रेलिया में मैच के दौरान मैदान में गांगुली से साथियों के लिए कोल्ड ड्रिंक्स ले जाने के लिए कहा गया था। उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके लिए उन्हें 4 साल के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि गांगुली ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
Tales of  Sourav Ganguli
2. ...और इधर खुद ही हुक्म चलाया : एक तरफ जहां दादा ने खुद कोल्ड ड्रिंक्स ले जाने से मना किया, वहीं 2000 में काउंटी मैच के दौरान सौरव अपने ही साथियों पर हुक्म चलाने से नहीं चूकते थे। कहा जाता है कि उन्होंने अपने साथियों को अपने बैग उठाने और स्वेटर ले जाने तक का आदेश दिया था।
Tales of  Sourav Ganguli
3. नहीं माना अंपायर का फैसला : 1998 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे मैच में आउट होने के बाद भी दादा पैवेलियन नहीं लौटे। वे क्रीज पर ही डटे रहे। संभवत: वे अंपायर के फैसले से संतुष्ट नहीं थे। इसके लिए उन्हें एक मैच के लिए बाहर भी होना पड़ा था।
Tales of  Sourav Ganguli
4. अंपायर को दिखाया बल्ला : इसी से मिलता-जुलता एक और किस्सा है। 2001 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में सौरव को अंपायर ने आउट दे दिया तो दादा ने अंपायर को ही बल्ला दिखा दिया। इसी मैच में गेंदबाजी के दौरान भी गांगुली अंपायर से उलझ पड़े। इसके लिए भी उन्हें एक मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ा था।
Tales of  Sourav Ganguli
5. ये दादा का अंदाज है : सौरव गांगुली के बारे में एक किस्सा यह भी चर्चित है कि 2001 में ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के दौरान वे हमेशा ही टॉस के लिए देरी से पहुंचे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को उनका इंतजार करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीव ने इसके लिए गांगुली को घमंडी तक कह दिया था।
Tales of  Sourav Ganguli
6. टी-शर्ट का जवाब टी-शर्ट से : यह किस्सा भी काफी मशहूर है, जब 2002 में लॉर्ड्‍स की बालकनी में कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी टी-शर्ट निकाली और हवा में लहरा दी। ऐसा कहा जाता है कि यह दादा का फ्लिंटॉफ को जवाब था जिन्होंने ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया पर जीत के बाद अपनी टी-शर्ट निकालकर मैदान में दौड़ लगाई थी।
Tales of  Sourav Ganguli
7. यूसुफ को धमकाया : भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान एक बार दादा ने परोक्ष रूप से पाक क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ को धमकी दे दी। चोटिल यूसुफ ने फिजियो को बुला लिया। इनिंग्स का टाइम ओवर हो रहा था। दादा खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए और यूसुफ से कहा कि तू रेस्ट ले, मेरे को कोई प्रॉब्लम नहीं है। नहीं मैं ये नहीं बोल रहा हूं कि जान-बूझकर कर रहा है तू... तू टाइम नोट कर ले बस। ये बातें स्टम्प माइक पर रिकॉर्ड हो गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI के नए बॉस होंगे सौरव गांगुली, निर्विरोध चुने जाने की संभावना, 10 का रहेगा कार्यकाल