Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया

हमें फॉलो करें टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया
, शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (22:15 IST)
लाहौर। पूर्व कप्तान शोएब मलिक की नाबाद 58 रन की बेहतरीन पारी के दम पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को शुक्रवार को पहले टी-20 मुकाबले में 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 
 
बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बनाए जबकि पाकिस्तान ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया। मलिक ने 45 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की मैच विजई पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

मलिक के अलावा ओपनर एहसान अली 32 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 36 रन, मोहम्मद हफीज ने 17 और इफ्तिखार अहमद ने 16 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से शफीउल इस्लाम ने 27 रन पर 2 विकेट लिए। 
 
इससे पहले बंगलादेश की पारी में ओपनर तमीम इकबाल ने 34 गेंदों पर 39, मोहम्मद नईम ने 41 गेंदों पर 43, लिटन दास ने 12 और कप्तान महमूदुल्लाह ने नाबाद 19 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहिन आफरीदी, हारिस राउफ और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिपब्लिक डे पर क्या 'विराट के वीरों की' Team India देश को दूसरी जीत का तोहफा देगी?