जीत के बाद कप्तान कोहली ने खोला पुजारा का बड़ा राज...

Webdunia
सोमवार, 7 जनवरी 2019 (15:09 IST)
सिडनी। चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में बल्ले से सब कुछ सही किया लेकिन वह डांस नहीं कर सकते जिस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि टीम के डांस में उनके पैरों का न थिरकना उनकी सादगी को दिखाता है।
 
 
कोहली भी टीम की उस डांस का हिस्सा थे जिसमें भारतीय रन मशीन पैर थिरकाने के लिए संघर्ष करते दिखा। भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट श्रृंखला में जीत के नायक पुजारा ने श्रृंखला में 521 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज रहे लेकिन जब नाचने की बारी आई तो वह पूरी तरह विफल रहे। 
 
कोहली ने कहा, भारतीय टीम ने ‘पुजारा डांस’ किया था क्योंकि जब वह चलते हैं तो अपना हाथ नहीं हिलाते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, यह पुजारा के चलने के तरीके की तरह था। आपको इसके बारे में ऋषभ पंत से पूछना होगा।
 
उन्होंने इसका सुझाव दिया और हमने उसे किया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता वह क्या करना चाहते थे। यह मुझे अच्छा लगा, यह काफी आसान था लेकिन पुजारा यह भी नहीं कर सके। आप देख सकते है कि वह कितने सादगी भरे हैं। 
 
भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने श्रृंखला में जीत के बाद डांस ने टीम का नेतृत्व किया। पुजारा के लिए यह श्रृंखला काफी यादगार रही क्योंकि चार साल पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में संघर्ष किया था और इसी सत्र में इंग्लैंड दौर पर उन्हें अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख