दुबई: भारतीय बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव और स्मृति मंधाना को वर्ष 2022 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए क्रमशः पुरुष वर्ग में वर्ष के टी20 क्रिकेटर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
सूर्यकुमार को टी20 विश्व कप विजेता इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी ऑलराउंडर सिकंदर रजा के साथ पुरुष वर्ग में शीर्ष सम्मान के लिए नामित किया गया है।
सूर्य कुमार ने 2022 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।
वह इस वर्ष टी20 रैंकिंग में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज भी बने।भारत के लिये पिछले साल पदार्पण करने वाले सूर्यकुमार ने 2022 में अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी से सबका मन मोह लिया। दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने इस साल 31 मैच खेलकर 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाये। वह एक साल में 1000 से ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
सूर्यकुमार ने 2022 में 68 छक्के जड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक साल में सर्वाधिक छक्के मारने का रिज़वान (42) का रिकॉर्ड भी तोड़ा। सूर्यकुमार 46.56 की औसत से रन बनाते हुए नौ अर्द्धशतक और दो शतक जड़कर साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर बनने के प्रबल दावेदार हैं।
दूसरी ओर, टी20 विश्व कप 2022 में ज़िम्बाब्वे के यादगार प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रज़ा ने इस साल 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 735 रन बनाये और 25 विकेट लिये। उन्होंने विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में पाकिस्तान पर ज़िम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत में भी 25 रन देकर तीन विकेट लिये थे।
टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे करेन ने शीर्ष आयोजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल किया, जबकि रिज़वान (996 रन) इस साल सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वालों की सूची में सूर्यकुमार के बाद दूसरे स्थान पर रहे।
<
Nominees for ICC Men's T20I Cricketer of the Year Award 2022 revealed.
भारत की टी20 क्रिकेट में नई सनसनी सूर्यकुमार यादव ने कहा कि राष्ट्रीय टीम का उपकप्तान बनना सपने जैसा है लेकिन वह इसको अतिरिक्त बोझ की तरह नहीं लेंगे और अपना नैसर्गिक खेल खेलते रहेंगे।
भारतीय चयनकर्ताओं ने सीमित ओवरों की टीम में काफी बदलाव किए हैं। श्रीलंका के खिलाफ अगले साल तीन जनवरी से मुंबई में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है जबकि सूर्यकुमार को उनके साथ उपकप्तान बनाया गया है।रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है।
सूर्यकुमार ने मुंबई के सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा, मुझे इसकी (उप कप्तानी) उम्मीद नहीं थी। मैं यही कह सकता हूं कि इस साल मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की यह उसका पुरस्कार है। इससे वास्तव में अच्छा महसूस हो रहा है और मैं यह जिम्मेदारी संभालने के लिए उत्सुक हूं।
सूर्यकुमार को जब उनके पिताजी ने टीम की सूची भेजी तो एकबारगी उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि वह टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं।उन्होंने कहा, मुझे अपने पिताजी से पता चला जो सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। उन्होंने मुझे टीम की सूची भेजी और साथ में संक्षिप्त संदेश भी दिया, किसी तरह का दबाव मत लेना और अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाना।सूर्यकुमार ने कहा, कुछ पल के लिए मैंने अपनी आंखें बंद की और स्वयं से पूछा कि क्या यह सपना है। यह शानदार अहसास है।