सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेटों से हराया

Suryakumar Yadav
Webdunia
बुधवार, 3 अगस्त 2022 (01:13 IST)
सूर्यकुमार यादव के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेटों से हराया। इसके साथ ही टी-20 सीरीज में भारत 2-1 से आगे हो गया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर ही पा लिया। हालांकि शुरुआत में रोहित शर्मा चोटिल होकर बाहर गए थे लेकिन उनकी अनुपस्थिति से खासा नुकसान नहीं हुआ।

वेस्ट इंडीज ने काइल मेयर्स की 73 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की बदौलत पांच विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि भारत ने जवाबी प्रहार करते हुए 19 ओवर में तीन विकेट पर 165 रन बनाकर जीत अपने नाम की। सूर्य ने 44 गेंदों पर 76 रन की आतिशी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

वेस्टइंडीज़ की शुरूआत अच्छी रही थी जब उनके सलामी बल्लेबाज़ों ने तेज़ अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन एक विकेट गिरने के बाद वे धीमे हो गए। तीसरे नंबर पर आए कप्तान पूरन ने 23 गेंदों पर धीमी 22 रन की पारी खेली। वहीं दूसरे छोर से काइल मेयर्स लगातार चौके-छक्के लगा रहे थे। अंत में रोवमन पॉवेल और शिमरॉन हेत्माएर ने तेज़ उपयोगी पारियां खेल वेस्टइंडीज़ को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख