Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सूर्यकुमार, वेंकटेश ने ICC टी-20 रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग, लेकिन इस सीनियर बल्लेबाज का हुआ नुकसान

हमें फॉलो करें सूर्यकुमार, वेंकटेश ने ICC टी-20 रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग, लेकिन इस सीनियर बल्लेबाज का हुआ नुकसान
, बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (20:00 IST)
दुबई:मध्य क्रम के भारतीय बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ रविवार को समाप्त तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई।

107 रनों के साथ सीरीज में भारत के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 14 स्थानों की छलांग के साथ 35वें से 21वें नंबर पर कब्जा किया है, जबकि 92 रनों के साथ भारत के दूसरे सर्वाधिक रन स्कोरर रहे वेंकटेश ने 88 स्थानों की लंबी छलांग के साथ 203वें से सीधा 115वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं 184 रनों के साथ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन भी पांच स्थानों के फायदे से 13वें नंबर पर आ गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज ने भी रैंकिंग में कुछ हलचल पैदा की। ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में आ गए हैं और 645 रेटिंग अंकों के साथ फिलहाल नौंवे स्थान पर हैं। युवा श्रीलंकाई स्पिनर महेश थीक्षाना को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है और वह 12 स्थानों की छलांग के साथ 17वें नंबर पर आ गए हैं।

इस बीच ओमान के कप्तान जीशान मकसूद का ओमान में चल रहे 2022 आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप क्वालीफायर ए में शानदार प्रदर्शन उन्हें टी-20 ऑलराउंडर्स की सूची में टॉप 10 में ले आया है। वह चार स्थानों की छलांग के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।
webdunia

इसके अलावा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन और टिम साउदी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न पहले टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद एक-एक स्थान के फायदे से टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमश: तीसरे और पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। जैमिसन की यह करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग है। इस बीच दोनों के हमवतन नील वैगनर पहले टेस्ट मैच में बल्ले और गेंद के साथ शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के बाद चार स्थानों की छलांग से टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 13वें स्थान पर आ गए हैं।
 

केएल राहुल को हुआ घाटा

केएल राहुल दो पायदान खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गए जबकि सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में अपने 10वें स्थान पर बरकरार हैं। कोई भी भारतीय खिलाड़ी गेंदबाजों और आलराउंडर सूची के शीर्ष 10 में शामिल नहीं है।
webdunia

टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति तटस्थ

टेस्ट रैंकिंग में भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा ने अपना छठा स्थान कायम रखा है जबकि कोहली उनसे एक स्थान पीछे सातवें नंबर पर हैं। सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की सूची में शामिल दो भारतीय हैं जो क्रमश: दूसरे और 10वें स्थान पर हैं। अश्विन ऑलराउंडर सूची में अपने दूसरे स्थान पर बरकरार हैं और रविंद्र जडेजा तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के बाद काइल जैमीसन और टिम साउदी  एक एक पायदान के लाभ से क्रमश: तीसरे और पांचवें स्थान पर पहुंच गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैच प्रिव्यू: श्रीलंका से पिछली टी-20 सीरीज हार का बदला लेने उतरेगा भारत