Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सुरेश रैना ने कहा, माही ने उनके कहने पर ही चेन्नई में शामिल किया था इस बल्लेबाज को

हमें फॉलो करें सुरेश रैना ने कहा, माही ने उनके कहने पर ही चेन्नई में शामिल किया था इस बल्लेबाज को
, शनिवार, 17 जून 2023 (19:12 IST)
Jio Cinema पर Robin Uthappa से बात करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व खिलाडी Suresh Raina ने उनकी Team में जगह को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनके कहने पर ही Mahendra Singh Dhoni ने उनकी जगह रोबिन उथप्पा को टीम में उतारा था। सुरेश रैना, जो अब क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं, आईपीएल (IPL) के सबसे सफल खिलाडियों में से एक रहे हैं।

उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 205 मैचों में 136.71 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 39 अर्धशतक हैं। उन्हें मिस्टर आईपीएल (Mr IPL) भी कहा जाता था लेकिन 2021 में जब दो लीग मैच बचे हुए थे उन्हें बाहर बिठाकर उनकी जगह रोबिन उथप्पा को खेलाया गया था और इसी साल चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी चौथी आईपीएल ट्रॉफी भी जीती थी।

हाल ही में इस खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने एमएस धोनी को अपनी जगह रॉबिन उथप्पा को खेलने के लिए कहा था।  उन्होंने कहा "जब एमएस धोनी और मैंने बात की, तो मैंने उन्हें सुझाव दिया कि 'आपको रॉबिन उथप्पा को आजमाना चाहिए'। उन्होंने (धोनी ने) आपको (रोबिन को) खेलाने के लिए मुझसे अनुमति ली और मैंने उनसे कहा कि 'वह (रोबिन) आपको फाइनल तक ले जाने के लिए सही खिलाडी है, मुझ पर विश्वास करें।"
webdunia

उन्होंने कप्तान धोनी से अपनी बातचीत के बारे में आगे बताते हुए कहा "एमएस धोनी ने कहा कि 'देखिए हम 2008 से खेले हैं लेकिन मैं इस सीजन को जीतना चाहता हूं। अब, आप मुझे बताएं कि क्या करना है',"मैंने कहा 'रॉबिन को नंबर 3 पर खिलाओ और सुनिश्चित करें कि वह फाइनल तक प्लेइंग इलेवन में रहे। अगर आप जीते तो सीएसके जीतेगी। चाहे मैं खेलूं या वह, रॉबिन और रैना एक ही हैं।"

गौरतलब, चेन्नई सुपर किंग्स ने उस वर्ष अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता और रॉबिन उथप्पा ने सीएसके के लिए खेले गए 4 मैचों में 115 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 63 रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Naveen Ul Haq ने उनके और Virat Kohli के बीच की बहस का किया खुलासा, कहा विराट ने ज़ोर से पकड़ा था हाथ