होम ग्राउंड का फायदा गुजरात लायंस को मिलेगा : रैना

Webdunia
बुधवार, 18 मई 2016 (21:16 IST)
कानपुर। गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना का कहना है ग्रीन पार्क उनके और उनकी टीम के कई खिलाड़ियों का होम ग्राउंड है जिसका फायदा उन्हें जरूर मिलेगा। यहां हम दोनो मैच जीतने का प्रयास करेंगे और प्लेआफ में पहुंचेंगे। अभी भी टूर्नामेंट पूरी तरह से खुला है और कोई भी टीम अंतिम चार में पहुंच सकती है। आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब प्लेऑफ में किसी भी टीम का स्थान पक्का नही है।
गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के कल यहां होने वाले बीच होने वाले आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बातचीत में आज शाम उन्होंने बेटी पैदा होने की बधाई देने पर पत्रकारों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मेरे परिवार को मेरी जरूरत थी, इसलिए मैं आईपीएल छोड़ कर गया। 
 
कानपुर के ग्रीन पार्क को अपना होम ग्राउंड बताते हुए उन्होंने कहा कि वह यहां अंडर 19 से लेकर रणजी तक खेले है और क्रिकेट की शुरुआत यहां से की है, इस मैदान से बहुत सी यादें जुड़ी है। अब पहली बार आईपीएल के मैच यहां आयोजित हो रहे है जो कि बहुत ही खुशी की बात है।
 
उन्होंने उत्तर प्रदेश में पहली बार आईपीएल मैच आयोजित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला को धन्यवाद दिया।
 
उन्होंने कहा कि उनके अलावा गेंदबाज प्रवीण कुमार तथा कई अन्य खिलाड़ियों के लिए ग्रीन पार्क नया नही है और सब यहां कई मैच खेल चुके है । इसलिए इस पिच के बारे में हम बहुत ज्यादा जानते है इसलिए हमें उम्मीद है कि हमारी टीम को इसका काफी फायदा होगा और हम दोनों मैच जीत कर प्लेआफ में पहुंचेंगे। इसके अलावा मेरे ऊपर होम ग्राउंड में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव भी होगा।
 
एक सवाल के जवाब में रैना ने रायल चैलेजर्स बंगलूरू के विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की तारीफ करते हुए कहा कि दोनो बहुत ही अच्छे खिलाड़ी है और उनका प्रदर्शन बहुत ही जोरदार है। अभी भले ही यह अंक तालिका में नीचे है लेकिन उनके दो मैच बाकी है इस लिए अभी भी यह टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। 
 
उन्होंने कहा कि आईपीएल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि अधिकतर टीमों के दो मैच बाकी है लेकिन उसके बाद भी अंतिम चार में कौन सी टीम पहुंचेगी और कौन सी टीम उलटफेर कर दे कुछ कहा नही जा सकता है लेकिन कानपुर में 19 व 21 मई को होने वाले दोनो मैच प्लेऑफ की स्थिति को काफी हद तक साफ कर देंगे।
 
उनसे पूछा गया कि आप की टीम ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन नही किया कही इसकी वजह आप का टीम से न जुड़े होना तो नही था। इस पर उन्होंने कहा कि कप्तान तो नाम का होता है मैच सभी खिलाड़ी मिल कर जीतते है मैच टीम जीतती है।
 
उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने पिछले मैच में अच्छा नही खेला कोई बात नही लेकिन अब हम अपने दोनो मैचो में अच्छा खेलकर मैच जीत कर बेहतर करने का प्रयास करेंगे और प्लेऑफ में पहुचेंगे। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित

अगला लेख
More